Breaking News

भारिया जनजातीय समुदाय के संवाद कार्यक्रम को राज्यपाल ने किया संबोधित

भारिया जनजातीय समुदाय के संवाद कार्यक्रम को राज्यपाल ने किया संबोधित

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

छिंदवाड़ा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने ग्राम सिधौली में आयोजित भारिया जनजातीय समुदाय के संवाद कार्यक्रम संबोधित करते हुये कहा कि प्रत्येक जनजातीय व्यक्ति के विकास के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जन-मन योजना के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजातियों को प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करने का कार्य सम्पूर्ण देश के साथ मध्यप्रदेश में भी अभियान के रूप से चलाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा योजना के माध्यम से मध्यप्रदेश की बैगा, भारिया एवं सहरिया विशेष पिछड़ी जनजातीय बसाहटों में सड़क, बिजली, पानी, स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त जनजातीय परिवारों को सभी मूलभूत योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि योजना के लाभ लेकर विशेष पिछड़ी जनजातीय वर्ग के व्यक्तियों का जीवन सरल हो सकेगा तथा योजना का लाभ लेकर भी समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकेगें।

सिकल सेल रोग के प्रति व्यापक जागरूकता की आवश्यक है – राज्यपाल श्री पटेल

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि सिकल सेल एनीमिया के उन्मूलन के लिए व्यापक जागरूकता आवश्यक है। सिकल सेल एनीमिया के प्रभावी रोकथाम के लिए प्रबंधन अैर इलाज में हर समुदाय और व्यक्ति को सहभागी बन कर मानवता की सेवा करनी होगी। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने वर्ष 2025 तक भारत को टीबी और वर्ष 2047 तक सिकल सेल एनीमिया मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। इसे पूरा करने के लिए हम सभी को आगे आना होगा और सरकार का सहयोग करना होगा।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया अनुवांशिक रोग है। इसके उन्मूलन के लिए हर परिवार में जाकर कॉउंसलिंग एवं स्क्रीनिंग करना होगा। साथ ही आँगनवाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की जाँच करते समय उनके परिवार की बीमारी का इतिहास भी पता करना होगा। उन्होंने कहा कि आँगनवाड़ी केन्द्र, प्राथमिक, माध्यमिक, हायर सेकेंडरी स्कूल और कॉलेजों में जाकर बच्चों की भी समय-समय पर सिकल सेल एनीमिया की जाँच करनी होगी। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा सिकल सेल एनीमिया के उन्मूलन के लिए चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों और नीतिगत प्रावधानों की जानकारी भी दी।

प्रत्येक बच्चें को करें शिक्षित- राज्यपाल श्री पटेल ने उपस्थितजनों से अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से शिक्षित करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति शिक्षित होकर ही समाज में आगे बढ़ सकता हैं। उन्होंने कहा कि अब पैसो की कमी शिक्षा की राह में बाधा नहीं हैं, छात्र-छात्राओं की शिक्षा के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार अनेक योजना संचालित कर रही हैं। जिनका लाभ लेकर कोई भी व्यक्ति बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकता हैं। राज्यपाल श्री पटेल ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना एवं उज्जवला योजना को विशेष रूप से रेखांकित किया।

सांसद श्री विवेक बंटी साहू ने कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि सिकल सेल उन्मूलन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री जन-मन योजना के क्रियान्वयन की दिशा में जिलें में विशेष प्रयास किये जा रहें हैं। उन्होंने बताया कि सिकल सेल ग्रसित व्यक्तियों के चिन्हांकन एवं त्वरित रोगोपचार के लिए सम्पूर्ण जिलें में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। अमरवाड़ा विधायक श्री कमलेश प्रताप शाह एवं पूर्व अध्यक्ष भारिया विकास प्राधिकरण श्रीमती उर्मिला भारती ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने जिले में प्रधानमंत्री जनमन योजना के क्रियान्वयन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की । उन्होंने सर्वे चिन्हाकिंत विशेष पिछड़ी जनजाति के 36044 हितग्राहियों को विभिन्न पात्र योजना के हितलाभ वितरण तथा जनजातीय बसाहटों अधोसंरचना विकास के कार्यों के बारे में अवगत कराया।

हितलाभ का किया गया वितरण- कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल सहित अन्य अतिथियों के हस्ते प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वामित्व योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड सहित अन्य स्वरोजगार मूलक योजनाओं के हितग्राहियों के साथ ही जेईई नीट परीक्षा की तैयारियों के लिए बच्चों को पुस्तकों का वितरण प्रतीकात्मक रूप से किया गया। कार्यक्रम में म.प्र.भारिया विकास प्राधिकरण तामिया के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार अंगारिया, जनपद अध्यक्ष तामिया श्रीमती तुलसा परतेती तथा ग्राम पंचायत सिधौली सरपंच श्रीमती संतोषी बाई सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहीं

About विश्व भारत

Check Also

चंद्रशेखर बावनकुळे कामठी-मौदातून लढणार : ‘विश्व भारत’ची बातमी ठरली खरी

महाराष्ट्र विधानसभा निवडणुकीची घोषणा होताच कोण कोठून लढणार याचे आराखडे बांधणे सुरू केले आहेत. अशातच …

माजी आमदार मल्लिकार्जुन रेड्डीची भाजपमधून का झाली हकालपट्टी?आशिष जैस्वालला विरोध

जाहीरपणे कोणी महायुतीच्या विरोधात पक्षाच्या पदाधिकारी व कार्यकर्त्याकडून वक्तव्य किंवा बंड पुकारले जात असेल अशा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *