अश्लील हरकते करने पर प्राध्यापक को कलेक्टर का नोटिस

अश्लील हरकते करने पर प्राध्यापक को कलेक्टर का नोटिस

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

छिन्दवाड़ा।कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा माध्यमिक शाला बिलावरकला विकासखंड जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा के प्रधानपाठक नरेन्द्र सिंह ठाकुर को अंतिम कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुये स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं ।

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि छात्राओं से अश्लील हरकते करने के कारण माध्यमिक शाला बिलावरकला विकासखंड जुन्नारदेव के प्रधानपाठक श्री नरेन्द्र सिंह ठाकुर के विरूद्ध कार्यालयीन आदेश 30 अगस्त 2022 द्वारा प्रधानपाठक श्री ठाकुर को निलंबित किया जाकर कार्यालयीन पत्र 08 सितंबर 2022 द्वारा आरोप पत्र आदि दिये जाकर उत्तर चाहा गया। प्रधानपाठक ठाकुर के द्वारा प्रस्तुत आरोप पत्र का उत्तर समाधानकारक नहीं होने के कारण प्रधानपाठक श्री ठाकुर के विरूद्ध विभागीय जांच करने का निर्णय लिया गया। विभागीय जांच अधिकारी द्वारा 04 अक्टूबर 2024 को विभागीय जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत कर प्रधानपाठक श्री ठाकुर के विरूध्द लगाये गये आरोप पूर्णतः सत्य होना प्रतिवेदित किया गया है।

कलेक्टर श्री सिंह द्वारा प्रधानपाठक ठाकुर को अपना पक्ष प्रस्तुत करने का एक अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। साथ ही विभागीय जांच प्रतिवेदन की एक प्रति आपकी ओर संलग्न कर भेजी गई है। यदि प्रधानपाठक श्री ठाकुर अपने पक्ष में कोई अभिलेख/दस्तावेजी साक्ष्य आदि प्रस्तुत करना चाहते है, तो नोटिस मिलने के 07 दिवस की समयावधि में विकासखंड शिक्षा अधिकारी जुन्नारदेव के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करें उत्तर प्राप्त नहीं होने अथवा समाधानकारक नहीं होने की स्थिति में प्रधानपाठक श्री ठाकुर के विरूध्द मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण एवं अपील) नियम 1966 (viii) में दिये गये प्रावधानों के तहत सेवा से बर्खास्त करने संबंधी दीर्घ शास्ती अधिरोपित कर प्रधानपाठक श्री ठाकुर को दंडित कर दिया जायेगा

About विश्व भारत

Check Also

पुलिस ने हत्या मामले का 24 घंटे के अंदर किया पर्दाफाश

पुलिस ने हत्या मामले का 24 घंटे के अंदर किया पर्दाफाश   टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: …

प्रेमिका के साथ मिलकर की दोस्त की हत्या

प्रेमिका के साथ मिलकर की दोस्त की हत्या, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा   टेकचंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *