Breaking News

भिलाई का ट्रांसपोर्टर महाराष्ट्र पुलिस की रडार में : देर रात छापेमारी

भिलाई का ट्रांसपोर्टर महाराष्ट्र पुलिस की रडार में, देर रात छापेमारी

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

दुर्ग। महाराष्ट्र पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में भिलाई निवासी आम्रपाली अपार्टमेंट निवासी ट्रांसपोर्टर कमलजीत सिंह के घर पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि कमलजीत के पास से 47 हजार 668 रुपए जब्त किया गया है। फिलहाल कमलजीत को नोटिस पर छोड़ा है। उसे मुंबई के पाइधूनी थाने में बुलाया गया। महाराष्ट्र के मुंबई जिला अंतर्गत पाईधूनी से एसआई गोकुल खेरना हेडकांस्टेबल विलास और एक अन्य पुलिसकर्मी के साथ शनिवार रात जामुल थाने पहुंचे थे। उन्होंने जामुल थाना प्रभारी कपिल पाण्डेय को बताया कि वह लोग ऑनलाइन ठगी के मामले में एक आरोपी को पकड़ने आए हैं।

गुरु घासीदास जयंती दिसंबर को इसके बाद रविवार दोपहर महाराष्ट्र और जामुल पुलिस ने आम्रपाली अपार्टमेंट निवासी कमलजीत सिंह के घर में छापेमारी की। वहां से कमलजीत सिंह को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पूछताछ में आरोपी कमलजीत सिंह ने ये जुर्म कबूल किया कि उसके करंट अकाउंट में रुपए आए थे। महाराष्ट्र पुलिस ने रात 10.22 बजे उनके पास से रुपए जब्त कर आईपीसी की धारा 35(3) का नोटिस देते हुए उनके बेटे मनकीरत की सुपुर्दगी में छोड़ा। पूछताछ में कमलजीत सिंह ने बताया कि अपना करंट अकाउंट अंबिकापुर निवासी रोहित गुप्ता को दिया था। उसके एवज में उसे कुछ रकम मिली थी। रोहित ने उस अकाउंट का उपयोग कर उसमें ऑनलाइन ठगी का पैसा मंगवा लिया। पुलिस रोहित को पकड़ने अंबिकापुर जाएगी।इस प्रकरण की जांच-पड़ताल क बाद इसका भांडाभोड होने की संभावना जताई जा रही है।

About विश्व भारत

Check Also

नागपुरातील बॉलीवूड अभिनेत्याचं अपहरण!

कॉमेडियन सुनील पालच्या अपहरणाची घटना ताजी असतानाच आता ‘स्त्री २’ फेम अभिनेता मुश्ताक खान याचंही …

मारपीट के बाद जूते-चप्पलों की माला पहनाकर कॉलोनी में घुमाया

मारपीट के बाद जूते-चप्पलों की माला पहनाकर कॉलोनी में घुमाया। टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री : सह-संपादक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *