Breaking News

8 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार : पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

8 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक

कांकेर। छत्तीसगढ और महाराष्ट्र राज्य की सीमा के नक्सली दलम के खुंखार नक्सली कमांडर को पकडने मे पुलिस ने बडी ही सफलता हासिल की है.छत्तीसगढ के कांकेर जिले में 8 लाख रुपए के इनामी नक्सली राकेश उर्फ मोतीराम उसेंडी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने सीतरम और कोंगे के जंगल में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया, इस दौरान नक्सली को पकड़ने में सफलता मिली है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को छोटेबेटिया थाना क्षेत्र के कांकेर-नारायणपुर सरहदी जंगल में बड़े कैडर के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस पर डीआरजी और बीएसएफ की टीम ने संयुक्त अभियान शुरू किया। सीतरम और कोंगे के बीच जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में रावघाट और परतापुर एरिया कमेटी के नक्सलियों से मुठभेड़ हुई।बताते हैं कि इस नक्सलवाद गैंग के सदस्य ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था.

 

पकड़ा गया नक्सली डीवीसी मेंबर राकेश उर्फ मोतीराम उसेंडी (39) दुर्गुकोंडल के कतरुकुरूषबोड़ी का रहने वाला है। मुठभेड़ के दौरान अन्य बड़े कैडर के नक्सली जंगल-पहाड़ी का फायदा उठाकर फरार हो गए। घटनास्थल की तलाशी में सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सली सामग्री मिली है। बरामद सामान में एक भरमार, एक देशी एयरगन पिस्टल, 7 देशी बीजीएल सेल, 2 खाली बीजीएल सेल, ड्रिल मशीन, डिजिटल मल्टीमीटर, चार्जर, नक्सली वर्दी और विभिन्न वोल्टेज की बैटरियां शामिल हैं। इस पूरे ऑपरेशन में सभी जवान सुरक्षित रहे। इससे पहले इसी अभियान में जवानों ने नक्सलियों का एक पुराना डेरा भी नष्ट किया था।

About विश्व भारत

Check Also

बनावटी और झूठे आंसुओं का पर्दाफाश : ‘कातिल’ पत्नी गिरफ्तार

बनावटी और झूठे आंसुओं का पर्दाफाश : ‘कातिल’ पत्नी गिरफ्तार टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

अभिनेता ने शादी से किया इनकार : दुष्कर्म केस में हुई गिरफ्तारी

अभिनेता ने शादी से किया इनकार : दुष्कर्म केस में हुई गिरफ्तारी टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *