Breaking News

पत्नी और सास की बेरहमी से पिटाई : सड़क पर बरसाए डंडे!

पत्नी और सास की बेरहमी से पिटाई : सड़क पर बरसाए डंडे!

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला में सड़क पर पत्नी, सास और ससुर की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। आरोपी पक्ष ने महिलाओं और बुजुर्ग पर बरसाए डंडे। पीड़ित पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप।

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक पति द्वारा पत्नी और सास के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। महिलाओं के साथ मारपीट की ये घटना जिले के सिविल थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम बूढ़ा की बताई जा रही है। इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें पति अपनी पत्नी के साथ-साथ सास को भी डंडे से बेरहमी से पीटता नजर आ रहा है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

 

पीड़ित पत्नी की अस्पताल में भर्ती मां ने मीडिया को बताया कि, उसने अपनी बेची का विवाह 4 साल पहले हिंदू रीति-रिवाज से ग्राम बूढ़ा में रहने वाले महेश रजक से की थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही पति बेटी के साथ मारपीट करने लगा था। यही नहीं, उसके ससुराल पक्ष के लोग भी लगातार उसे प्रताड़ित करते हैं। बेटी अपने माता-पिता की इज्जत के चलते इतने वक्त से पति का जुल्म और ससुराल पक्ष की प्रताड़ना झेल रही थी। लेकिन, तीन दिन पहले उन्होंने बेटी को घर से भगा दिया। जबकि, उसके दो छोटे बच्चों को रख लिया।

मारपीट का वीडियो वायरल

बुजुर्ग सास के अनुसार, बेटी के बच्चे अभी छोटे हैं। ऐसे में आज बेटी के साथ माता-पिता उन बच्चों को लेने बेटी के ससुराल गए थे। उनसे बच्चों के छोटे होने का हवाला देकर साथ ले जाने को कहा- इसपर दामाद महेश रजक और उसके घर वालों में उसका देवर अमर, मां कली रजक, ससुर रामबग्स रजक इस कदर आग बबूला हो गए कि, उन्होंने लाठी-डंडों और लात घूंसों से घर की बहु और उसके माता-पिता के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। पीड़ितों की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है। फिलहाल, शिकायत दर्ज होने के बाद से आरोपी परिवार घर से फरार है।

About विश्व भारत

Check Also

नागपूर के खापरखेड़ा परिसर में डोजर ऑपरेटर ने खुद को जलाया

नागपूर के खापरखेड़ा परिसर में डोजर ऑपरेटर ने खुद को जलाया टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

अफसर की पत्नी से डेढ़ करोड़ ठगी : संदेश भेज डरा रहा जालसाज

अफसर की पत्नी से डेढ़ करोड़ ठगी : संदेश भेज डरा रहा जालसाज टेकचंद्र सनोडिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *