बारातियों से रुपए-जेवरात से भरे बैग छीनने वाले बदमाश गिरफ्तार
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
लोणी। इंद्रापुरी कॉलोनी में बारात से नकदी व जेवरात से भरा बैग छीनकर ले जाने वाले को पुलिस ने लालबाग कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने 16,800 रुपये, मोबाइल और बाइक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी पूजा कॉलोनी स्थित अंसार मस्जिद के पास रहने वाला नदीम शेख है। पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश भी कर रही है।
एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि बीते 4 फरवरी को इंद्रापुरी कॉलोनी में बारात चढ़त के समय करीब 45 हजार रुपये की नकदी, सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, चांदी की तगड़ी, चांदी की पाजेब व अन्य जेवरात से भरा बैग छिनैती का मामला सामने आया था। पुलिस ने बैग छीनने वाले नदीम को लालबाग कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में नदीम ने बताया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात की थी। इसके बाद उनके हिस्से में करीब 20-20 हजार रुपये आए थे। एसीपी ने बताया दूसरे आरोपी की तलाश भी की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इसके पूर्व भी पिछले 10 सालों से यह गिरोह सादी विवाह समारोह में बरातियों को लूटने के कार्यों को अंजाम दे रहा है. पुलिस आरोपी शेख नदीम शेख मोहम्मद से कडी पूछताछ कर रही है. बडे रैकेट का फर्दाफास होने की सभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है?