Breaking News

46 कन्याओं का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सामूहिक विवाह सम्पन्न

46 कन्याओं का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सामूहिक विवाह सम्पन्न

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

कटनी। मध्यप्रदेश जिला बालाघाट के कटनी शहर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत महापौर और कलेक्टर ने नवयुगल को दांपत्य जीवन में प्रवेश पर वन्दन अभिनंदन और शुभकामनाए दी सांकेतिक रूप में सभी को दिया 49 हजार रुपये का धनादेश प्रदान किया गया. प्रमुख रप से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन सहित अन्य जनप्रतिनिधि ,पार्षद गण वैवाहिक कार्यक्रम के साक्षी है. सभी ने नव युगल को दिया शुभाशीर्वाद दिया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की.

कटनी नगर निगम कार्यालय परिसर का प्रांगण हालही गुरुवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अन्तर्गत 46 कन्याओं के विवाह का साक्षी बना। जहां का गरिमामय नजारा अन्य दिनों से बहुत ही अच्छा और ऐतिहासिक रहा है। उत्सवपूर्ण वातावरण में वर-वधू पक्ष के रिश्तेदारों की चहल-पहल रही देखत ही बनती थी। विवाह उत्सव में गायत्री परिवार के सदस्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण करके वैवाहिक रस्मों को पूर्ण कराया। इस दौरान महापौर श्रीमती प्रीति सूरी और कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव,निगमायुक्त नीलेश दुबे ने वर -वधू को उनके सुखद दाम्पत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दया। जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी “टंडन” और मेयर इन काउंसिल सदस्य सहित नगर निगम के पार्षदगण भी इस आयोजन में सहभागी बने। कार्यक्रम में प्रत्येक नवयुगल को गृहस्थी का सामान खरीदने उपहार स्वरूप 49 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया। वैवाहिक आयोजन में वर वधु सहित उनके रिश्तेदारों के लिए बेहतर बैठक व्यवस्था, शीतल पेयजल एवं पंडाल आदि की उचित व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर वर-वधू पक्ष को भोजन हेतु लंच पैकेट दिये गये।मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के माध्यम से सरकार द्वारा गरीब लाभार्थी परिवार की बेटियों को शादी के लिए अब 55 हजार की वित्तीय धनराशि प्रदान की जाती है। योजना के माध्यम से गरीब परिवार की बेटियों के खाते में 55 हजार की राशि से 49 हजार रुपये की धनराशि ट्रांसफर की जाती है जिससे वह अपनी पसंद का गृहस्थी का सामान खरीद सके। शेष 6 हजार रुपये सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन हेतु आयोजनकर्ता को दी जाती है। कार्यक्रम का संचालन नगर निगम राजस्व अधिकारी श्री जागेश्वर पाठक द्वारा किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश सोनी, मयंक गुप्ता, एमआईसी सदस्य बीना बैनर्जी,डॉ रमेश सोनी,सुभाष साहू,सुरेंद्र गुप्ता, पार्षद शीला अज्जू सोनी,सीमा श्रीवास्तव,वंदना राजकिशोर यादव,रेखा संजय तिवारी,सरला संतोष मिश्रा,राजेश भास्कर,सुखदेव चौधरी,उमेन्द्र अहिरवार, सचिन बहरे, विनोद यादव,सोनू सचिन बहरे,पूर्व पार्षद राजकिशोर यादव,कमलेश चौधरी,समाजसेवी अजय सरावगी,विनीत जायसवाल,कपिल रजक,अज्जू सोनी,उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार सहित निगम के अधिकारी एवं गायत्री परिवार के सदस्यों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। अनेक गणमान्य नागरिकों महिलाओं और पुरुषों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.

About विश्व भारत

Check Also

५०० लाडक्या बहिणींवर अपात्रतेची टांगती तलवार

निवडणूक आटोपल्यावर कित्येक लाडक्या बहिणी “दोडक्या” होत आहेत. सात महिने योजनेचा लाभ घेतल्यानंतर कधी कुणाचा …

मोहल्ला क्लीनिक होंगे आयुष्मान आरोग्य मंदिर!

मोहल्ला क्लीनिक होंगे आयुष्मान आरोग्य मंदिर! टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट   नई दिल्ली। भारत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *