मार्निंग वॉक के दौरान बुजुर्ग को लूटा : चंद घंटे में पकड़ा गए 5 लूटेरे
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
रायपुर। छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर के थाना न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र में एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। प्रार्थी छद्दू लाल यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह 21 मार्च 2025 की सुबह मार्निंग वॉक पर निकला था। जब वह प्रियदर्शिनी नगर, रिहजडम कॉलोनी के पास पहुंचा, तब मोटरसाइकिल और एक्टिवा पर सवार छह बदमाशों ने चाकू दिखाकर उसे धमकाया और उसका मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने थाना न्यू राजेंद्र नगर में अपराध क्रमांक 55/25 के तहत धारा 311 बी.एन.एस. के अंतर्गत मामला दर्ज किया।
आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संदीप मित्तल और उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संजय सिंह के नेतृत्व में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने जांच शुरू की।
जांच के दौरान, सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल के आसपास की पूछताछ के आधार पर तेलीबांधा निवासी राहुल गौंद्रे का नाम सामने आया, जो पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुका है। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
गिरफ्तार आरोपी
राहुल गौंद्रे (तेलीबांधा निवासी),मोहम्मद ताज खान रॉकी टांडी,राजा कन्नौजे,मोहम्मद ताहिर खान
तीन जगहों पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था,
पूछताछ में आरोपियों ने 21 मार्च 2025 को कोतवाली क्षेत्र के टैगोर नगर चौक और तेलीबांधा क्षेत्र के वीआईपी रोड फुण्हर चौक पर भी लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की। इन वारदातों में चाकू दिखाकर राहगीरों से नगदी, मोबाइल फोन और अंगूठियां लूटने की जानकारी सामने आई। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
जानकार सूत्रों की माने तो सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ राज्य के अनेक स्थानों मे चोरी डकैती और लूटपाट करने की चर्चा है.