चिकन-मटण बिरयानी होटल में हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
आगरा। शिल्पग्राम के पास ताजनगरी फेसवन (ताजगंज) में हुए गुलफाम हत्याकांड का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। बिरयानी के पैसों को लेकर हुए विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया था। तीन आरोपित पकड़े गए हैं। दो हत्या में शामिल थे और एक की इंस्टा आईडी से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला वीडियो वायरल किया गया था। मुठभेड़ में हत्यारोपियों के पैर में गोली लगी है। जिसकी आईडी से वीडियो वायरल हुआ था वह ठीक है। हत्या में शामिल एक मुख्य आरोपित अभी फरार है।
परिणामों की एक साथ घोषणा सर्वर क्षमता पर निर्भर 23 अप्रैल की रात शाहिद अली चिकन बिरयानी रेस्टोरेंट पर घटना हुई थी। बाइक पर तीन युवक आए थे। शाहिद अली के चचेरे भाई गुलफाम (27) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एक गोली मौके पर मौजूद सैफ अली को भी मारी थी। गुलफाम के अलावा वहां सैफ अली, मुन्ना और जीशान मौजूद थे। हत्याकांड के एक घंटे बाद इंस्टाग्राम पर मनोज चौधरी की आईडी से भड़काऊ वीडियो पोस्ट किया गया था। जिसमें दो युवक दिख रहे थे। उन्होंने अपनी पैंट में चाकू और तमंचे लगा रखे थे।
एक युवक ने हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले को बेहद गंभीरता से लिया। पोस्ट किए गए वीडियो की जानकारी पुलिस को दूसरे दिन हुई थी। जांच के दौरान पता चला कि वीडियो मलपुरा के गांव नगला भूरिया निवासी मनोज चौधरी उर्फ मनोज चाहर की आईडी से पोस्ट किया गया था। वीडियो में हत्या की जिम्मेदारी ले रहा युवक ताजगंज के गांव करभना निवासी पुष्पेंद्र बघेल है। उसके बराबर में जो युवक खड़ा था, उसका नाम शिवम बघेल है। वह भी गांव करभना का है। वीडियो गांव करभना निवासी प्रियांश यादव ने बनाया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। सर्विलांस की मदद ली गई थी। छानबीन में पता चला कि हत्याकांड की रात बाइक पर प्रियांश यादव, शिवम बघेल व पुष्पेंद्र बघेल आए थे। पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। मुठभेड़ के दौरान प्रियांश यादव, शिवम बघेल व मनोज चौधरी को पकड़ा गया है। वीडियो में नीली बनियान पहने युवक पुष्पेंद्र बघेल था, जो फरार बताया जा रहा है