बिजली करंट से जंगली सूअरों का शिकार : वनविभाग निंद में
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
सिवनी पेंच टाइगर रिजर्व के खवासा बफर परिक्षेत्र की विजयपानी बीट के पास बिजली तार से करंट लगाकर जंगली सूअर का शिकार करने वाले आरोपित को अमले ने पकड़ा है। इसके खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पेंच टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक विक्रमसिंह परिहार ने बताया है कि विजयपानी बी सेक्टर में बिजली करंट तारों का जाल बिछाकर जंगली सूअर का शिकार बडी मात्रा मे हो रहा है.
पेंच टाइगर रिजर्व के खवासा बफर परिक्षेत्र की विजयपानी बीट के पास बिजली तार से करंट लगाकर जंगली सूअर का शिकार करने वाले आरोपित को मात्र औपचारिकता बतौर अमले ने पकड़ा है। इसके खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पेंच टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक विक्रमसिंह परिहार ने बताया है कि विजयपानी बीट में आमाझिरी से पचधार के बीच अमले ने पैदल गश्ती की। इस दौरान बिजली लाइन में खूंटी गड़ाकर विजयपानी बीट के कक्ष क्र पीएफ 367 वन परिक्षेत्र की सीमा से लगे खेत में जीआई तार से करंट फैला पाया गया।
सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व परिसर अंतर्गत कर्माझिरी बरेलीपार, रुखड तथा खवासा के जंगलों मे बिजली खम्भों से तारों मे करंट लगाकर जंगली सुअरों का शिकार हुआ है.इसमे वन परिक्षेत्र अधिकारी की सांठ-गांठ होने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है. बताते है की नाकेदार और दफेदार मिलकर शिकारियों से सुंअरों के मांस की तस्करी मे लिप्त होने की खबर है.