महिलाओं को भारत से बचने पाकिस्तानी पत्रकार की घिनौनी सलाह
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
नई दिल्ली । पडोसी मुल्क पाक जो है, भारत के खिलाफ कूटनीतिक मोर्चे पर असफलता स्वीकारते हुए पाकिस्तान के जाने-माने पत्रकार नजम सेठी ने एक टीवी शो में ऐसा शर्मनाक बयान दे दिया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हंगामा मच गया है।पाक पत्रकार सेठी ने कहा कि पाकिस्तान के राजनयिक भारत के मुकाबले कमजोर हैं और अगर भारत के असर को अमेरिका में रोकना है, तो पाकिस्तान को महिलाओं को पब भेजना चाहिए ताकि वो अपने “आकर्षण” से अमेरिकी थिंक टैंकों को प्रभावित करें। पहलगाम हमले को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार कर दिया है, पाकिस्तानी पत्रकार और पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष नजम सेठी ने Samaa TV पर कहा है कि “हमारे राजनयिक इतने सक्षम नहीं हैं कि भारत जैसे कूटनीतिक हमले का जवाब दे सकें। हमें NGO और विदेशी मामलों में अनुभवी लोगों, खासकर महिलाओं को सामने लाना चाहिए।” उन्होंने कहा, “आपको वहां के कल्चर की समझ होनी चाहिए। पब में जाकर बातचीत करनी पड़ती है, थोड़ा ह्यूमर और आकर्षण भी चाहिए। यही असली कूटनीति है।” इस बयान के बाद पाकिस्तान और दुनिया भर में उनकी बहुत ही आलोचना हो रही है। लोग कह रहे हैं कि ये महिलाओं का अपमान है और इससे पाकिस्तान की घटिया सोच भी साफ हो जाती है। कई महिलाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस बयान को शर्मनाक बताया है।
यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है। दुनिया के कई देश भी भारत के साथ खड़े हैं। अब लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या पाकिस्तान की कूटनीति वाकई इतनी कमजोर हो चुकी है कि वो महिलाओं को “हथियार” मानकर गलत इस्तेमाल करने की बात की कही है. दुनियाभर के देश पाकिस्तान के ऊपर थू थु कर रहे हैं. इससे बडी शर्मनाक बेइज्जती और क्या हो सकती है.