पत्नी के अफेयर के चलते सब्जी व्यापारी ने की आत्महत्या
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
झारखंड। राजधानी रांची में दर्दनाक घटना सामने प्रकाश मे आई है। यहां के चुटिया गोसाईं टोली में एक शख्स ने पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी से पहले युवक ने अपने परिजनों को वीडियो कॉल किया। इस दौरान पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना की पूरी जानकारी दी। इस मामले में ससुराल वालों पर केस दर्ज कर लिया गया है। युवक का शव शनिवार को उसके गोसाईं टोली से स्थित किराए के मकान से बरामद किया गया है। मृतक अनिल साहु गोसाई टोली में ही रहते थे। वहीं परिजनों ने बताया कि अनिल शनिवार की सुबह आठ बजे परिवार वालों को वीडियो कॉल किया। बताया कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले बहुत प्रताड़ित कर रहे हैं। जिसकी वजह से वह आत्महत्या कर रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद चुटिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए? परिजनों ने चुटिया थाने में पत्नी पम्मी देवी, साला अरविंद साहू, ससुर गोविंद साहू, सास मुनकी देवी, साली खुशबू देवी सहित कई नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिजनों ने बताया कि अनिल की पत्नी का किसी दूसरे के साथ भी प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका विरोध अनिल किया करता था। इसको लेकर पति और पत्नी के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था। परिजनों ने बताया कि अनिल सब्जी बेच कर अपना और परिवार का भरण पोषण किया करता था। सब्जी व्यापारी ने किया सुसाइड, पत्नी की अफेयर के चलते उठाया आत्मघाती कदम उठाया है.इसे लेकर पूरे रांची शहर मे सनसनीखेज वातावरण व्याप्त है.