Breaking News

फसल को बचाने बिछाया था बिजली करंट : चपेट में दो युवकों की मौत

फसल को बचाने बिछाया था बिजली करंट : चपेट में दो युवकों की मौत

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

सिवनी। मध्यप्रदेश के जिला सिवनी के विकास खंड कुरई के सेटेवानी इलाके मे जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए खेत की मेड मे बिजली करंट बिछाया था.जिसकी चपेट में चपेट में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है. बताते हैं कि आदिवासी किसान जंगली जानवरों के आक्रमण और अतिक्रमण से बेहद परेशान और हैरान रहते हैं. जंगली जानवर के मालिक सरकार है.दरअसल किसान अपनी फसल को बचाने के लिए सरकार से प्रार्थना करते हैं कि हमारी कृषि फसल को बचाने की दया करें? परंतु वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती? नतीजतन अपनी कृषि फसलों को बचाने के लिए बिजली करंट बिछाना पडता है.

हाल ही में जिले के कुरई विकासखंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सेटेवानी के ग्राम कोदाझिर में खेत में लगी फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए तार लगाकर फैलाये गये करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई है।

कुरई थाना प्रभारी कृपाल सिंह टेकाम ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम कोदाझिर निवासी अशोक पिता चकलू भलावी 35 वर्ष एवं मनोज पिता नारायण पन्द्रे 36 वर्ष के द्वारा अपने खेत में लगी फसल को जंगली जानवारों से बचाने के लिए तार लगाकर उसमें बिजली करंट प्रवाहित किया जा रहा था।

बीती गुरूवार एवं शुक्रवार की मध्य रात्रि में बारिश के दौरान दोनों युवक अपने खेत की ओर गये थे, जहां पर बारिश के कारण उन्हे बिजली तार दिखाई नहीं दिया और उसमें से एक युवक करंट की चपेट में आ गया, अपने साथी को करंट की चपेट में देख दूसरा युवक उसे बचाने पहुंचा लेकिन बारिश के कारण भूमि भी गीली होने के चलते वह भी करंट की चपेट में आ गया। जिससे अशोक एवं मनोज दोनों की ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना परिजनों के द्वारा थाने में दी गई, मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर पंचनामा बना दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्डम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है मामले को विवेचना में ले लिया गया है.

About विश्व भारत

Check Also

बनावटी और झूठे आंसुओं का पर्दाफाश : ‘कातिल’ पत्नी गिरफ्तार

बनावटी और झूठे आंसुओं का पर्दाफाश : ‘कातिल’ पत्नी गिरफ्तार टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

अभिनेता ने शादी से किया इनकार : दुष्कर्म केस में हुई गिरफ्तारी

अभिनेता ने शादी से किया इनकार : दुष्कर्म केस में हुई गिरफ्तारी टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *