Breaking News

लव मैरिज के 13 दिन बाद दुल्हन गायब : दामाद का ससुर शक पर

लव मैरिज के 13 दिन बाद दुल्हन गायब : दामाद का ससुर शक पर

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

बिलासपुर। छत्तीसगढ के बिलासपुर में दोनों लडका लडकी एक दूसरे से बेइंतहां प्यार करते थे. दोनों ने 15 मई को आर्य समाज मंदिर में शादी भी की. मगर शादी के 13 दिन बाद अचानक से दुल्हन के पिता उसे ले गए. कहा कि मैं इसे कुछ दिन के लिए मायके ले जा रहा हूं. मगर उसके बाद से दुल्हन का अता पता नहीं है. पति ने अपनी पत्नी को ढूंढने की तमाम कोशिशें कीं. आरोप लगाया कि पुलिस ने भी उसकी कोई मदद नहीं की. फिर पति ने हाईकोर्ट का रुख किया.

हाईकोर्ट ने एसपी को निर्देश दिया है कि 28 अगस्त तक युवती को ढूंढकर कोर्ट में पेश किया जाए. मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का है. दरअसल, बिलासपुर में रहने वाले सूरज बंजारे और मुंगेली निवासी युवती के बीच दोस्ती थी. जिसके बाद दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे. 15 मई 2025 को सूरज ने युवती के साथ रायपुर के आर्य समाज मंदिर में लव मैरिज की. जिसके बाद युवक-युवती बतौर पति-पत्नी साथ रह रहे थे. युवक का आरोप है कि, 28 मई को युवती के परिजन उससे मिलने आए। जिसके बाद उसे जबरन अपने साथ लेकर चले गए।

सूरज का कहना है कि, उसकी पत्नी घर लौटने वाली थी। लेकिन, जब वो घर नहीं आई, तब परेशान होकर उसने उसकी तलाश की. युवती के परिजन भी जानकारी नहीं दे रहे हैं. वहीं, पुलिस से शिकायत कर सूरज थाने का चक्कर काटता रहा. लेकिन, पुलिस ने भी सहयोग नहीं किया. इसके बाद परेशान होकर सूरज ने महीनेभर पहले हाईकोर्ट में बंदी-प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की. इसमें बताया कि युवती के परिजन उसकी जानकारी नहीं दे रहे हैं और न ही उससे मिलाने को तैयार है. युवक का कहना है कि उसकी पत्नी के साथ अनहोनी की आशंका है. बोला- मुझे डर है कि कहीं मेरी बीवी को इन लोगों ने मार न डाला हो.

याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट को बताया कि युवती की जिंदगी को खतरा हो सकता है. इसलिए उसे तत्काल बरामद कर कोर्ट में पेश कराया जाए. ताकि, यह पता चल सके कि वो सुरक्षित है या नहीं.

हाईकोर्ट ने मुंगेली एसपी को दिया आदेश

इस मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने मामले को गंभीर माना है. कोर्ट ने मुंगेली एसपी को हर संभव प्रयास कर युवती की तलाश करने और उसे 28 अगस्त तक कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही युवती पिता को भी उपस्थित कराने कहा है

About विश्व भारत

Check Also

बनावटी और झूठे आंसुओं का पर्दाफाश : ‘कातिल’ पत्नी गिरफ्तार

बनावटी और झूठे आंसुओं का पर्दाफाश : ‘कातिल’ पत्नी गिरफ्तार टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

अभिनेता ने शादी से किया इनकार : दुष्कर्म केस में हुई गिरफ्तारी

अभिनेता ने शादी से किया इनकार : दुष्कर्म केस में हुई गिरफ्तारी टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *