Breaking News

इंजिनियर पती ने की पत्नी की हत्या:शव को ठिकाना लगाने में मां ने की मदद 

इंजिनियर पती ने की पत्नी की हत्या:शव को ठिकाना लगाने में मां ने की मदद

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के एनटीपीसी कॉलोनी में 15 अगस्त को एक इंजीनियर ने पत्नी की सुनियोजित साजिश के तहत हत्या कर दी गई। इसके बाद मां की मदद से शव को कंबल में लपेटकर प्रयागराज में ले जाकर जला दिया। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी इंजीनियर और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है। प्रयागराज के करैली थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर रसूलपुर निवासी निखिल दुबे पुत्र स्व. किशोर कुमार दुबे सिंगरौली के विन्ध्यनगर में एनएंडटी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। वह विन्ध्यनगर एनटीपीसी कॉलोनी में रहता है। 15 अगस्त को पानी मांगने पर निखिल का उसकी पत्नी आभ्या से जमकर विवाद हो गया था। गुस्से में निखिल ने पत्नी का सिर किचन के प्लेटफार्म पर पटक दिया। इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए निखिल अपनी मां दुर्गेश्वरी देवी की मदद से शव को कंबल में लपेटकर प्रयागराज ले जाकर जला दिया गया। विंध्यनगर पुलिस निरीक्षक अर्चना द्विवेदी ने बताया कि 15 अगस्त को फतेहपुर से सुनील दुबे ने फोन पर सूचना दी कि उनके दामाद निखिल ने उन्हें बेटी की मौत की जानकारी दी है। जब मायके वालों ने प्रयागराज जाकर पता किया तो घर में ताला लगा था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को विंध्यनगर में निखिल के आवास की जांच करने के लिए कहा। पुलिस ने निखिल के आवास का ताला तोड़कर जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला। पुलिस को कंपनी के एचआर से जानकारी मिली कि निखिल ने वॉट्सएप कॉल पर बताया था कि उसने अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार प्रयागराज के शंकरघाट स्थित इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में किया है। पुलिस तुरंत प्रयागराज पहुंची और फुटेज खंगालना शुरू किया। जांच में सामने आया कि उसने पत्नी का शव कंबल में लपेटकर कार की पिछली सीट पर रखकर प्रयागराज ले गया। सीसीटीवी से बचने के लिए कार के शीशों पर पर्दा भी लगा रखा था। पुलिस ने आरोपी निखिल दुबे और उसकी मां दुर्गेश्वरी देवी को प्रयागराज के शास्त्री नगर से गिरफ्तार कर लिया है। हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट मे चालान कर दिया है. पुलिस सरगर्मी से मामले की छानबीन और आरोपितों से पूछताछ कर रही है.

About विश्व भारत

Check Also

बनावटी और झूठे आंसुओं का पर्दाफाश : ‘कातिल’ पत्नी गिरफ्तार

बनावटी और झूठे आंसुओं का पर्दाफाश : ‘कातिल’ पत्नी गिरफ्तार टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

अभिनेता ने शादी से किया इनकार : दुष्कर्म केस में हुई गिरफ्तारी

अभिनेता ने शादी से किया इनकार : दुष्कर्म केस में हुई गिरफ्तारी टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *