पांच बच्चों की मां प्रेमी संग फरार!पति ने पुलिस में लगाई गुहार
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में पांच बच्चों की मां सप्ताह भर पहले प्रेमी संग फरार हो गई. परिवारीजनों ने सात दिनों तक महिला की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली. मंगलवार को पति ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है.
संग्रामपुर थाना क्षेत्र के करौंदी गांव निवासी रामऔतार यादव का विवाह 25 साल पहले किरन यादव के साथ हुआ था. दोनों के पांच बच्चे भी हैं. पति का आरोप है कि बीती 20 अगस्त की सुबह 11 बजे घर से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. परिजनों का आरोप है कि वह पड़ोसी गांव सहजीपुर के एक युवक के साथ गई है और अब तक वापस नहीं लौटी.
एक सप्ताह तक परिवारीजनों ने महिला की काफी खोजबीन की जब कोई पता नहीं चला तो पति रामऔतार यादव ने मंगलवार को संग्रामपुर पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की.
प्रेमी संग फरार हुई महिला के पांच बच्चे हैं. बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, दूसरी बेटी की शादी 8 मार्च 2026 को होनी है. दो बेटे बाहर नौकरी करते हैं, जबकि सबसे छोटा बेटा घर पर रहकर मजदूरी करता है. कोतवाल अखिलेश सिंह ने बताया कि शिकायत मिली गुमशुदगी दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द ही महिला को बरामद कर लिया जाएगा.
बताते हैं कि पांच बच्चों की मां अपने पति के रबैये से बहुत परेशान रहती थी.पति भी लफडेबाज था.वह अपने पति से संतुष्ट नहीं रहती थी.उसने दो महिना पूर्व प्रेमी के साथ भागने की योजना बनाई थी. यह बात उस महिला के पति को मालूम रहने के बावजूद भी उसने गंभीरता से नहीं सोचा वह प्रेमी के साथ मिलकर चली गई.