प्रीतम लोहासरवा का संजय गांधी निराधार योजना समिति में सदस्य पद पर चयन
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
नागपुर। महाराष्ट्र राज्य के राजस्व मंत्री और नागपुर जिला के पालक मंत्री श्री चंद्रशेखर बावनकुळे के प्रयास से भाजपा महादुला शहर अध्यक्ष प्रीतम लोहासार्वा का कामठी तहसील संजय गांधी निराधार अर्थ सहायता समिति मे निर्विरोध सदस्य चयन किया गया है.इस नियुक्ति पर प्रीतम लोहा सार्वा ने भाजपा के कर्मठ राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे का आभार माना है.
इस मौके पर पूछे जाने पर लोहासरवा ने कहा है कि समिति में चुने जाने का अर्थ सहाय यानी आम,गरीब,दलित पीडित ईमानदार कार्यकर्ताओं और जरुरत मंद नागरिकों को न्याय दिलाना है।उन्होंने आगे बताया है कि पालकमंत्री श्री बावनकुले साहब ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, वह मुझे दृष्टिहीन, विकलांग, वृद्ध, विधवा और निराश्रित लाभार्थियों की सेवा करने के लिए प्रेरित करता है। राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले साहब ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, वह ईमानदारी और निष्पक्षता से काम करने का प्रमाण है। बावनकुले साहब के आदर्श को अपने सामने रखते हुए, मैं दिन-रात सेवा करने का प्रयास करूँगा और दृष्टिहीन, विकलांग, वृद्ध, निराश्रित, विधवा लाभार्थियों को उचित नियमों के अनुसार न्याय दिलाने का भी प्रयास करूँगा। मैं राज्य का मुख्यमंत्री, श्री देवेन्द्रजी फड़णवीस साहब, राजस्व मंत्री के साथ-साथ पालकमंत्री, श्री चन्द्रशेखरजी बावनकुले साहब, पूर्व विधायक श्री टेकचंदजी सावरकर साहब, पालकमंत्री कार्यालय संयोजक श्री किशोरभाऊ रेवतकर, जिला अध्यक्ष श्री आनंदराव राऊत साहब, महामंत्री श्री अनिलभाऊ निधान, कोराडी मंडल अध्यक्ष श्री ब्रम्हाजी काले, नगर पंचायत नेता श्री राजेश रंगारी, श्री रामभाऊ तोडवाल और सभी भाजपा पदाधिकारियों और सदस्य महानुभावों का उन्होंने बहुत-बहुत आभार माना है.
सनद रहे कि प्रीतम लोहासार्वा यह युवक आध्यात्मिक रामायण मंडल के संस्थापक संचालक स्वर्गीय श्री बजरंग लोहासार्वा का नाती है. प्रीतम लोहासार्वा यह भाजपा के एक मात्र ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता है. भाजपा संगठन का विस्तार और मजबूत बनाने मे भूमिका काबिले तारीफ है