Breaking News

वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस कें प्रदर्शन में लगी आग : 4 पुलिसकर्मी झुलसे

वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस कें प्रदर्शन में लगी आग : 4 पुलिसकर्मी झुलसे

टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

छिन्दवाडा। कांग्रेस पार्टी की तरफ से पिछले लोकसभा चुनाव मे वोट चोरी के खिलाफ आंदोलन और प्रदर्शन के दौरान पुतला दहन में आग से जलते आग बुझाते समय 04 पुलिसकर्मी झुलस गए हैं.

छिंदवाड़ा शहर के फव्वारा चौक पर रविवार दोपहर वोट चोरी के विरोध में युवक कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन और पुतला दहन के दौरान बड़ा हादसा हो गया है.।

पुतला जलते ही किसी ने ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। जिससे भड़की आग की चपेट में एसआई आ गए। इसके अलावा प्रधान आरक्षक और दो आरक्षकों को चोट आई है।

एसआई और प्रधान आरक्षक को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। एक आरक्षक के कपड़ों में भी आग लगी थी, गनीमत है कि समय पर आग बुझा ली गई।

टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि पुतला दहन के दौरान भड़की आग में एसआई नारायण बघेल का पैर झुलस गया है। प्रधान आरक्षक युवराज रघुवंशी के हाथ में चोट आई है।

आरक्षक विकास बैस और सागर डेहरिया भी घायल हुए है। टीआई ने बताया कि जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष गोलू पटेल समेत 13 के खिलाफ मामला दर्ज किया है.दरअसल आग से जलते पुतला जप्त करने के लिए पुलिस कर्मि आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे.उसी समय एएसआई आग से झुलस गए.उन्हें तुरंत उपचारारार्थ अस्पताल भे भर्ती कराया गया.

About विश्व भारत

Check Also

भूख से तड़पते बच्चे पंहुचे दादी के पास : संदिग्ध अवस्था में दादी की मौत 

भूख से तड़पते बच्चे पंहुचे दादी के पास : संदिग्ध अवस्था में दादी की मौत …

थाना प्रभारी को लगी गोली : मुठभेड़ में ईनामी बदमाश गिरफ्तार

थाना प्रभारी को लगी गोली : मुठभेड़ में ईनामी बदमाश गिरफ्तार   टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *