शेयर ट्रेडिंग से लाखों की धोखाधड़ी, 2 आरोपी गिरफ्तार
टेकचंद्र शास्त्री:
9822550220
रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देशानुसार रेंज साइबर थाना रायपुर ने साइबर अपराधों के खिलाफ आपरेशन साइबर शील्ड के तहत महत्वपूर्ण कार्रवाई की। फेसबुक पर अपने आप को आर्मी जवान बताकर स्कॉर्पियो बेचने और शेयर ट्रेडिंग में अधिक लाभांश देने के बहाने धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को ओडिशा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों द्वारा उपयोग किए गए बैंक खाता और मोबाइल नंबर के आधार पर अलग-अलग 15 राज्यों की कुल 38 पुलिस थानों और साइबर सेल में रिपोर्ट एवं FIR दर्ज है।
परीक्षा में सफल सभी युवाओं को दी हार्दिक बधाई साइबर अपराध की विवेचना के दौरान यह सामने आया कि आरोपियों ने ऑनलाइन माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बनाया। पहला मामला भोलेश्वर शोरी का है, जिन्होंने फेसबुक पर स्कॉर्पियो बिक्री का विज्ञापन देखकर संपर्क किया। अज्ञात मोबाइल नंबर धारक ने खुद को आर्मी जवान बताकर कम कीमत में स्कॉर्पियो बेचने का दावा किया और 9.5 लाख रुपए लेकर वाहन नहीं दिया। इस मामले में थाना देवभोग में अपराध क्रमांक 105/23, धारा 420 भादवी एवं 66(D) आईटी एक्ट के तहत पंजीकरण हुआ। इस मामले में आरोपी अजय हो (37 वर्ष, पोड़ासिगड़ी, सुंदरपाल, जिला केऊंझर, ओडिशा) को गिरफ्तार किया गया।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने घायल नरेंद्र सिंह कछवाहा का स्वास्थ्य लाभ जाना दूसरा मामला विरल पटेल का है, जिन्होंने शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से अधिक लाभांश का लालच देकर 40 लाख रुपए निवेश किए, लेकिन रकम वापस नहीं की गई। इस मामले में थाना खमारडीह में अपराध क्रमांक 92/25, धारा 318(4) और 3(5) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया। इस प्रकरण में आरोपी चिन्मय राउत (30 वर्ष, मौजा छितरी 398, गोर्वधनपुर, टोमका, जाजपुर, ओडिशा) को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। रेंज साइबर थाना रायपुर ने बताया कि यह कार्रवाई IG रायपुर रेंज के निर्देशानुसार तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण कर की गई। अधिकारियों ने कहा कि साइबर अपराधों में तकनीकी जांच और अंतरराज्यीय सहयोग के माध्यम से मुख्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ के अलावा असम, केरल, कर्नाटक, पंजाब, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, दिल्ली, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल समेत कुल 15 राज्यों में अलग-अलग FIR दर्ज हैं। इस कार्रवाई से साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का संदेश स्पष्ट होता है। यह मामले दर्शाते हैं कि सोशल मीडिया और ऑनलाइन निवेश प्लेटफॉर्म पर होने वाली धोखाधड़ी को लेकर नागरिकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस या साइबर सेल को दें। इस आपरेशन साइबर शील्ड के तहत की गई कार्रवाई से साइबर अपराधियों के खिलाफ कानून की सख्त पकड़ का संदेश गया है और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने की दिशा में एक ठोस कदम साबित हुआ है
विश्वभारत News Website