Breaking News

कार के भीतर पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

कार के भीतर पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

 

टेकचंद्र शास्त्री:

9822550220

 

दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक महिला के लापता होने की शिकायत के बाद जांच शुरू की तो पता चला कि महिला की हत्या हो चुकी है। पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका ही पति है। पुलिस ने बताया कि 21 नवंबर को दयालपुर पुलिस स्टेशन में एक 25 साल की महिला के लापता होने की शिकायत दर्ज की गई थी। उसे ढूंढने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन तलाशी के दौरान उसकी मां ने अपनी बेटी के अपहरण होने का शक जताया।

बर्खास्तगी की भी तलवार लटकने लगी, जानें पूरा मामला इसके अनुसार, पीएस दयालपुर में सेक्शन 140(3) बीएनएस के तहत एफआईआर नंबर 539/25 दर्ज की गई और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान इंस्पेक्टर परमवीर दहिया, एसएचओ दयालपुर के नेतृत्व में इंस्पेक्टर आनंद और इंस्पेक्टर राजेश की टीमों ने सबूत इकट्ठा किए और जरूरी सुराग जुटाए। जानकारी और सुरागों के आधार पर पुलिस की टीम ने संदिग्ध की तलाश शुरू की और एक शख्स को गिरफ्तार किया। पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान गिरफ्तार आरोपी की पहचान फैजल (28), बेटा आलम चौधरी, के रूप में हुई, जो खजूरी नंबर 15 का रहने वाला है। बताते हैं कि दूसरी अधेड खूबसूरत महिला को पाने के अपनी विवाहिता पत्नि को अपने रास्ते से हटाने के लिए यह गलत कदम उठाया था.

पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि 20 नवंबर को जब वह अपनी पत्नी और एक दोस्त के साथ घर लौट रहा था, तो उन्होंने कार के अंदर उसे गोली मार दी। इसके बाद उन्होंने उसकी बॉडी को ठिकाने लगा दिया और भाग गए। उसकी निशानदेही पर पीड़िता की बॉडी उत्तर प्रदेश के बागपत इलाके से बरामद की गई। इसके बाद केस में और धाराएं जोड़ दी गईं। जुर्म में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली गई है। जुर्म में उसका साथी, एक 17 साल का लड़का भी पकड़ा गया है। मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस अभी भी मामले की तह तक जाने के लिए जांच कर रही है.

About विश्व भारत

Check Also

बेकाबू ट्रक ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर : 5 लोगों की दर्दनाक मौत

बेकाबू ट्रक ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर : 5 लोगों की दर्दनाक मौत टेकचंद्र …

मौत भी न तोड़ पाई प्यार के बंधन को : दृश्य देख हर आंख हुई नम 

मौत भी न तोड़ पाई प्यार के बंधन को : दृश्य देख हर आंख हुई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *