केलीकुंज आश्रम पहुंचे महंत नृत्यगोपालदास: संत प्रेमानंद ने पैर भी पखारे
टेकचंद्र शास्त्री:
9822550220
मथुरा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास गुरुवार सुबह संत प्रेमानंद से भेंट करने के लिए परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीराधा केलिकुंज आश्रम पहुंचे। दो बड़े संतों की यह मुलाकात आध्यात्मिक वातावरण और भक्ति-भाव से भरपूर रही है। प्रेमानंद जी महाराज ने द्वार पर की अगुवानी ली. मंदिर जय श्री राधे राधे की ध्वनी से गूंज उठा.भक्तिमय वातावरण देखते ही बनता था.
सुबह लगभग 7 बजे जैसे ही महंत नृत्यगोपालदास की कार आश्रम के बाहर पहुंची, साधकों ने ‘राधा-राधा’ का जप शुरू कर दिया। पहले से ही संत प्रेमानंद अपने परिकरों के साथ आश्रम के द्वार पर खड़े होकर उनके स्वागत के लिए तैयार थे,महंत नृत्य गोपालदास जी महाराज के आगमन से आश्रम और मथुरा-वृंदावन मे वातावरण भक्तिमय हो गया.
विश्वभारत News Website