Breaking News
Oplus_131072

नागपूर स्टार बसेस मे महिलाओं के गले से मंगलसूत्र छीनने वाले जेबकट की धुलाई 

नागपूर स्टार बसेस मे महिलाओं के गले से मंगलसूत्र छीनने वाले जेबकट की धुलाई

टेकचंद्र शास्त्री:सह-संपादक:

9822550220

 

नागपुर।सीताबर्डी से छूटने वाली स्टार बसेस मे जेबकतरों का खतरा बढते ही जा रहा है. हालही 27 नवंबर गुरुवार को स्टार बस क्रमांक: MH- 40.BG 2540 यात्रियों से ठसाठस भरी हुई थी.जिसमे स्कूली छात्र छात्राएं और नोकरी पेशा तथा आवश्यक सामान खरीदी कर महिला-पुरुष यात्रीगण स्टार बस में सवार सीताबर्डी से खापरखेडा- नयाबीना जाने के लिए बस मे सबार थे. स्टार बस मे भीडभाड का फायदा उठाकर एक अज्ञात जेबकट युवक ने बस मे बैठी महिला के गले से मंगलसूत्र खींचने का प्रयास किया स्पर्श महसूस होते ही महिला ने इसका जमकर बिरोध प्रकट किया इतने मे स्टार बस मे सवार यात्रियों ने जेबकतरा की जमकर धुलाई करना शुरू कर दी.वह अपने बचाव के लिए गिड़गिड़ाने लगा ?बताते हैं कि दरसल मे अनुमान के मुताबिक जेबकतरा शराब का शौकीन है और वह रोजाना सुबह दोपहर शाम को शराब के लिए तथा अपने बीबी बच्चों के लिए रोटी उपलब्ध कराने के लिए रुपए जुटाता है. इसलिए वह भीडभाड मे लोगों की अंगूठी जेवरात और महिलाओं के गले गहने और मंगलसूत्र छीनकर अपना शौक पूरा करता फिरता होगा. पूछे जाने पर वह अपना पूरा नाम पता और परिचय बताने से कतरा रहा था.वह फरस झिंगा बाई टाकली बस स्टाप मे उतरकर भाग गया.हालकि बस मे सवार यात्रीगण उसे कोराडी पुलिस स्टेशन के हवाले करने के लिए कह रहे थे? परंतु समय के अभाव की स्थिति को मद्देनजर उसे छोड़कर दिया गया.

About विश्व भारत

Check Also

कामठी, मौदात कोण बाजी मारणार? : बावनकुळेंना फुटतोय घाम

काँग्रेसचा गड अशी नागपूर जिल्ह्यातील कामठीचे राजकीय चित्र. लोकसभा आणि विधानसभा निवडणुकीत काँग्रेसला मताधिक्य मिळाले. …

कॅमेऱ्याच्या नजरेतून : आज नागपूर,उद्या कारपूर,परवा गुन्हेपूर!

कॅमेऱ्याच्या नजरेतून : आज नागपूर,उद्या कारपूर,परवा गुन्हेपूर! टेकचंद्र शास्त्री: 9822550220   नागपुर। लोकसंख्येचा स्फोट होत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *