नागपूर के कोराडी पावर प्लांट में घोटाला : वाहनापूर्ति लघु निविदा-इंकवायरी आर्डर ठेके का मामला

कोराडी : अन्यायग्रस्त वाहन चालकों ने दी आंदोलन की चेतावनी? महानिर्मिती कोराडी पावर प्लांट के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता राजकुमार तासकर की कृपा दृष्टी और आशीर्वाद से इस केटीपीएस मे वाहन आपूर्ति लघु निविदा-इंक्वायरी आर्डर ठेका कार्यों मे बडा ही गोलमाल घोटाला और भ्रष्टाचार बरकरार है। ई-निविदा समयावधि समाप्त होने के बावजूद भी नए सिरे से ई-निविदा आमंत्रित ना करते हू उसी पिछले वर्ष ब्लैकलिस्ट फर्म मालिक मेसर्स: कामाक्षी टूर्स एण्ड ट्रवल्स नियोक्ता को इंक्वायरी आर्डर पर ठेका देने का शिलशिला शुरु है। बताते हैं कि केटीपीएस प्रबंधन की ओर से ई- निविदा आमंत्रित किए बिना उसी के फर्म के नाम पर इंंकवारी आर्डर बोगस रीती से नियमों को ताक पर रखकर ठेका परोसा जा रहा है। इन वाहन आपूर्ति ठेका कार्यों मे वाहन चालक कर्मियों का आर्थिक शोषण जमकर चल रहा है? सूत्रों का तर्कसंगत आरोप के मुताबिक रिटायर्डमेंट चीफ इंजिनियर को आर्थिक लाभ बतौर मदद पंहुचाने के लिए यह हथकंडा अपनाया जा रहा है।
प्राप्त सबूतों के अधार पर जिन वाहन कर्मियों का आर्थिक शोषण हो रहा है ,इसकी विस्तृत्व जानकारी निम्नलिखितानुसार है:-

अन्यायग्रस्त वाहन चालक कर्मियों में नितिन मेश्राम ,वाहन क्रं MH 31,EC-9533, गेटपास क्रं 1893122,सुभाष बागडे,वाहन क्रं MH 40.H 2606.गेट पास क्रं1894122,
अश्विन लांजेवार, वाहन क्रं MH 40,BG-2867.गेेटपास क्रं189/22, महेश कांबले वाहन क्रं MH 40,BL-2605.गेटपास क्रं 1892/22,बाबूलाल चौरसिया, वाहन क्रं MH 31,FC 3589,गेटपास क्रं 1818/22, राहुल ठाकरे, वाहन क्रं MH 40,BG 5453,गेटपास क्रं 1886/22,रुपेश भोवते,वाहन क्रंMH 40,BL 9535,गेटपास क्रं 1887/22,अतुल बोराठे,वाहन क्रं MH31,FC 3861,गेटपास क्रं1877/22,राकेश डुकरे, वाहन क्रं MH 31,FC 3862,गेटपास क्रं 1885/22,शैलेश बानाई ,वाहन क्रं MH49,गेटपास क्रं 188/22,राहुल बागडे, वाहन क्रंMH 31,गेटपास क्रं 1882/22,कमलेश काकडे, वाहन क्रं MH40.BL 2607,गेटपास क्रं1884/22, रविन्द्र मडावी, वाहन क्रं MH 29, BX 0139,गेटपास क्रं1883/22,नितिन मेश्राम, वाहन क्रंMH 40,AK 9535,गेटपास क्रं 1893/22 इत्यादि 14 वाहन चालक और 14 क्लीनर मिलाकर 28 वाहन श्रमिकों का समावेश है। उन अन्यायग्रस्त वाहन चालकों ने बताया कि वे अपनी विविध मांगों को लेकर गेट सभा तथा धारणा आंदोलन भी शुरु किया था? परंतु महानिर्मिती प्रबंधन की मिलीभगत और सांठ-गांठ के चलते आंदोलनकारी वाहन श्रमिकों को न्याय नहीं मिल सका? बताते हैं कि वाहन श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी, ESIC. EPF. तथा अन्य भत्ता भुगतान और वार्षिक बोनस भुगतान से वंचित रखा गया है?

*वाहन आपूर्ती फर्म को ब्लैकलिस्ट की मांग*

श्रमिक संगठनों ने सभी 28 वाहन श्रमिकों की बैंक पेमेंट शीट,की प्रमाणित प्रतियों की जांच पड़ताल करने,उपरोक्त फर्म की आयकर विभाग से बैलेंस (विवरण पत्र ) की जांच-पड़ताल करने ,श्रमिकों की ESIC, EPF तथा वार्षिक बोनस और भत्ता भुगतान की भी जांच पड़ताल कर फर्म नियोक्ता पर कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है? दोषी पाए जाने पर दोषी पर ब्लैकलिस्ट की कार्रवाई करने की भी मांग की गई है।

पूर्व CE तासकर का स्पष्टीकरण

इस संबंध मे पूर्व मुख्य अभियंता श्री राजकुमार तासकर से फोन पर जानकारी जानना चाहा तो उन्होने स्पष्ट किया कि इस संबंध मे उन्हे कुछ भी ज्ञात नहीं है! वे महानिर्मिती पावर प्लांट कोराडी से रिटायर्डमेंट के पश्चात तेलांगना की राजधानी हैदराबाद मे सिप्ट हो चुके है? पावर प्लांट मे ठेकेदारों द्धारा आपस मे कामों का टेंंडर ठेका पाने के लिए स्पर्धात्मक वाद-विवाद जमाने से शुरु है?

कामाक्षी टूर्स एण्ड ट्रवल्स का स्पष्टीकरण

पूूछे जानेपर मेसर्स: कामाक्षी टूर्स एण्ड ट्रवल्स नियोक्ता का कहना है श्री हरीश कान्होले का कहना वाहनापूर्ती का ठेका अस्थाई बतौर घाटे मे शुरु है और उनके वाहन श्रमिकों को उनकी योग्यता के अधार पर पगार का भुगतान किया जा रहा है? इस मामले मे दोषी पाये जाने पर वे जो भी सजा हो भुगतने के लिए तैयार है?

About विश्व भारत

Check Also

देवेंद्र फडणवीस यांच्या मतदार संघातील १८ उमेदवारांचे अर्ज रद्द : काँग्रेसच्या प्रफुल्ल गुडधे…

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यंदाही नागपूर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा मतदारसंघातून निवडणुकीच्या रिंगणात आहेत. २००९ मध्ये दक्षिण-पश्चिम विधानसभा …

नागपूर : कोराडी के शताब्दी बहुउद्देशीय संस्था अध्यक्ष रंगारी की तरफ से तीर्थाटन

नागपूर : कोराडी के शताब्दी बहुउद्देशीय संस्था अध्यक्ष रंगारी की तरफ से तीर्थाटन टेकचंद्र सनोडिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *