राजेश खन्ना (काका) के साथ लिव-इन में रहती थीं अंबानी परिवार की बहू | एक ही टूथ ब्रश तक करते थे इस्तेमाल। जी हां, एक वक्त था जब टीना अंबानी, जो उस वक्त टीना मुनीम कहलाती थी, वो राजेश खन्ना की प्रेमिका हुआ करती थी। लिव-इन पार्टनर भी रह चुकी थी। टीना मुनीम उन दिनों से काका की फैन थी जब वो स्टारडम हासिल कर रहे थे। यानि टीना भी काका की उन लाखों फैंस में से एक थी जो उभरते सितारे राजेश खन्ना को बेतहाशा पसंद करती थी।
जिस वक्त टीना मुनीम की एंट्री फिल्मों में हुई थी उस वक्त डिंपल संग काका का रिलेशन डावांडोल स्थिति में था। इसलिए जब काका और टीना मुनीम फिल्मों में साथ काम करने लगे तो दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी। दोनों एक-दूजे को पसंद करने लगे। दोनों ने 11 फिल्मों में संग काम किया। टीना मुनीम और काका के अफेयर की खबरें जब डिंपल कपाड़िया को पता चली तो वो बहुत नाराज़ हुई। पहले से खराब चल रहा काका संग उनका रिश्ता और बिगड़ गया।
डिंपल काका का बंगला छोड़कर चली गई। डिंपल के जाने के बाद राजेश खन्ना टीना मुनीम को आशीर्वाद में ले आए। काका ने एक दफा एक इंटरव्यू में ये तक कह दिया कि वो और टीना एक ही टूथब्रश इस्तेमाल कर लेते हैं। टीना संग राजेश खन्ना काफी खुश थे। लेकिन दिक्कत तब शुरू हुई जब टीना मुनीम ने राजेश खन्ना पर शादी करने का दबाव बनाना स्टार्ट कर दिया। राजेश खन्ना शादी करने में आनाकानी करने लगते थे।
दरअसल, वो डिंपल कपाड़िया को तलाक नहीं देना चाहते थे। जबकी टीना मुनीम अपने व काका के रिश्ते को शादी करके सामाजिक मान्यता देना चाहती थी। लेकिन जब काका हर दफा शादी की बात को टालने लगते तो टीना मुनीम को आभास हो गया कि वो उनसे शादी नहीं करने वाले हैं। टीना मुनीम ने उनसे दूरी बनानी शुरू कर दी । और आखिरकार एक दिन टीना अपना सामान उठाकर काका से रिश्ता खत्म कर उनका घर छोड़कर चली गई।
टीना के सामने फूट फूट कर रोए थे राजेश खन्ना
कहा जाता है कि जिस वक्त टीना राजेश खन्ना का बंगला आशीर्वाद छोड़कर जा रही थी उस वक्त काका काफी दुखी थे। वो टीना के सामने काफी गिड़गिड़ाए कि टीना उन्हें छोड़कर ना जाएं। लेकिन टीना को वहां रुकने का कोई मतलब नहीं नज़र आ रहा था। वो फैसला कर चुकी थी कि अब उन्हें अपनी राहें राजेश खन्ना से अलग करनी ही होंगी। और इस तरह साल 1987 में काका और टीना का रिश्ता खत्म हो गया।