Breaking News

विदेश में नौकरी दिलाने नाम पर ठगी : पुलिस की रेड कई सिम कार्ड बरामद

विदेश में नौकरी दिलाने नाम पर ठगी : पुलिस की रेड कई सिम कार्ड बरामद

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

मुंबई। मुंबई में विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति बाकायदा ऑफिस खोलकर बेरोजगारों को फॉरेन जॉब्स का झांसा दे रहा था. वह फर्जी वर्क परमिट लेटर थमाकर ठगी को अंजाम दे रहा था. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से कई सिम कार्ड, लैपटॉप, मोबाइल और कैश मिला है. एजेंसी के अनुसार, पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी का नाम 52 वर्षीय कृष्ण त्रिपाठी है. वह मुंबई के अंधेरी इलाके में ई एक्सिस इमिग्रेशन सर्विसेज नाम से एजेंसी चलाता था. पुलिस शिकायत मिली थी कि कृष्ण त्रिपाठी विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी कर रहा है. इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की और आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी कर दी.

पहले पत्नी और साली को मारी गोली, इतना ही नहीं फिर जो हुआ वो चौंका देगा! मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच (Mumbai crime branch) ने अंधेरी में स्थित ऑफिस से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने कई लोगों के साथ ठगी की है. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी कृष्ण त्रिपाठी विदेश में नौकरी के इच्छुक लोगों को फर्जी वर्क परमिट लेटर देता था. उसके पास से 55 सिम कार्ड, आठ लैपटॉप, एक डेस्कटॉप, दो मोबाइल फोन, 1.22 लाख रुपये नकद और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं. इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

About विश्व भारत

Check Also

गर्म पानी में झुलसने से मासूम की मौत : परिजन सदमे में

गर्म पानी में झुलसने से मासूम की मौत, परिजन सदमे में टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

प्रेयसीचा खून करून नागपुरजवळील रामटेकच्या जंगलात पुरला मृतदेह

लग्नाचा तगादा लावणाऱ्या प्रेयसीचा प्रियकराने खून करून तिचा मृतदेह नागपूरजवळील जंगलात पुरला. ही घटना मंगळवारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *