Breaking News

इन लोगों ने नहीं पीना चाहिए चुकंदर, आंवला और गाजर का जूस

इन लोगों ने नहीं पीना चाहिए चुकंदर, आंवला और गाजर का जूस

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

नई दिल्ली। भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के मुताबिक इन 5 लोगों ने भूलकर भी नहीं पीना चाहिए चुकंदर, आंवला और गाजर का जूस से परेशानी बढ सकती है.

आपको पता है गाजर, चुकंदर और आंवले के जूस का सेवन कुछ लोगों के लिए लाभदायक है तो कुछ लोगो के लिए नुकसानदायक हो सकता है. आइए जानते हैं किन लोगों को नहीं पीना चाहिए चुकंदर, आंवला और गाजर का जूस.

इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं पीना चाहिए चुकंदर, आंवला और गाजर का जूस, बढ़ सकती है परेशानीकुछ लोगों के लिए ये जूस हो सकता है नुकसानदायक.

सर्दियों के मौसम में बाजार में खूब हरी सब्जियां आती हैं जिसका सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. ये कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं जो कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में भी मदद करते हैं. सर्दियों के मौसम में लोग अमूमन आंवला, चुकंदर और गाजर के जूस का सेवन करते हैं. इस जूस का सेवन शरीर में खून की कमी को पूरा करने में मदद करता है, इसके साथ ही वेट लॉस, बालों को मजबूत बनाने और स्किन को बेहतर बनाकर शरीर को अंदर से डिटॉक्स करने में मदद करता है. लेकिन क्या आपको पता है इस फायदेमंद जूस का सेवन कुछ लोगों के लिए यह जूस नुकसानदायक हो सकता है. आइए जानते हैं किन लोगों को नहीं पीना चाहिए चुकंदर, आंवला और गाजर का जूस.

चुकंदर, आंवला और गाजर का जूस रक्तचाप, किडनी रोग और गर्भवती महिलाओं ने शरद ऋतु यानी ठण्ड के मौसम मे नहीं पीना चाहिए?

लोगों ने सोने से पहले जरूर खानी चाहिए 2 हरी इलायची, फायदे जानकर आज से ही करने लगेंगे सेवन कर सकते है

जिन लोगों को लो ब्लड प्रेशर की समस्या होती है उनको ठण्ड मे आंवला, गाजर और चुकंदर का जूस पीने से परहेज करना चाहिए. इस जूस का सेवन ब्लड प्रेशर की समस्या को बढ़ सकती है. जिस वजह से चक्कर आना और सिरदर्द भी हो सकता है.

जिन लोगों को किडनी में स्टोन की समस्या होती है ऐसे लोगों को भी आंलवा, गाजर और चुकंदर के जूस का सेवन करने से बचना चाहिए. चुकंदर में पाया जाने वाला ऑक्सलेट किडनी में स्टोन की वजह बन सकता है. यदि आप चुकंदर, गाजर,मूली,आंवला और मेथी भाजी के जूस में काला नमक इलायची मिलाकर जूस पीते हैं तो गजब के फायदे मिल सकते हैं

 

सहर्ष सूचनार्थ नोट्स:-

 

उपरोक्त समाचार सामान्य ज्ञान के लिए आयुर्विज्ञान के मुताबिक प्रस्तुत है. सविस्तर अधिक जानकारी के लिए अपने परिचित आयुर्वेदिक डाक्टरों से सलाह लेना जरुरी है,

 

प्रस्तुति: टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:मो. 9822560220/ वाटएशप:9230558008

About विश्व भारत

Check Also

भारतात कर्करोगावरील नवी लस कधी येणार?

कॅन्सर : कर्करोगावर नवे लस संशोधन अंतिम टप्प्यात असून त्याची मानवी चाचणी सुरू झाली आहे. …

कोंबडीचे चिकन खाल्ल्यास नव्या आजाराचा धोका : सावध व्हा!

महाराष्ट्रात गुलियन बॅरी सिंड्रोम (जीबीएस) च्या रुग्णांची संख्या वेगाने वाढत आहे. हा दुर्मिळ आजार विषाणू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *