CM डॉ.मोहन यादव जामसांवली हनुमान मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
सौंसर।मध्यप्रदेश के सौंसर तहसील मे स्थित सुविख्यात चमत्कारी जामसावली हनुमान मंदिर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज पूजा-अर्चना एवं अभिषेक करेंगे.
सुविख्यात चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर हनुमान लोक, जामसांवली में आज रविवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आगमन होगा। दोपहर 1 बजे वे मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना एवं अभिषेक करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना मिलते ही शनिवार को जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी सहित प्रशासनिक अमले ने मंदिर परिसर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गोपाल शर्मा एवं ट्रस्ट कमेटी के सदस्यों ने आयोजन की तैयारियों पर विस्तृत प्रकाश डाला। आयोजन की तैयारियाँ अंतिम चरण में मुख्यमंत्री के दौरे को प्रोटोकॉल के अनुसार सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए।
मंदिर कमेटी अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि हाल ही में मंदिर संस्थान के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जामसांवली मंदिर आने का अनुरोध किया था, जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहली बार जामसांवली हनुमान लोक में पहुंचेंगे। आयोजन की तैयारियाँ अंतिम रूप में हैं, और मंदिर कमेटी के सचिव टीकाराम कारोकार सहित अन्य सदस्यों ने क्षेत्रीय श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।
हनुमान लोक का निर्माण कार्य प्रगति पर है गौरतलब है कि 24 अगस्त 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में जामसांवली हनुमान मंदिर को “हनुमान लोक” के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी।
इसके तहत पहले चरण में स्वीकृत राशि से निर्माण कार्य शुरू किया गया, जो वर्तमान में प्रगति पर है। गोपाल शर्मा, अध्यक्ष, मंदिर कमेटी ने कहा— जामसांवली हनुमान मंदिर लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की भक्ति और आस्था का केंद्र है। हमने प्रदेश के मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें मंदिर आने का निमंत्रण दिया था, जिससे मंदिर के विकास कार्यों को गति मिल सके।इस मौके पर सौंसर नगरवासियों उनका भव्य स्वागत किया जाएगा.