Breaking News

अजित पवार के डिपार्टमेंट की फाइल शिंदे के पास : फडणवीस का क्या है प्लॅन?

अजित पवार के डिपार्टमेंट की फाइल शिंदे के पास : फडणवीस का क्या है प्लॅन?

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक

 

मुंबई । महाराष्ट्र पावर की फाईल भी DCM एकनाथ शिंदे के सुपुर्द होगी. CM देवेंद्र फडणवीस के इस निर्णय के माध्यम से एकनाथ शिंदे को सशक्त बनाकर रहेंगे. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सुनिश्चित किया है कि शिंदे का गुट फंड आवंटन और निर्णय लेने की प्रक्रिया से वे संतुष्ट हैं. वहीं इस कदम के जरिए सीएम ने यह भी सुनिश्चित किया है ताकि अजित पवार को भी नियंत्रण में रखा जा सके.समझा जा रहा है कि DCM अजीतदादा पवार अपने वरिष्ठ पूर्व सीएम शरदचंद्र पवार के कुशल मार्गदर्शन और पद चिन्हों पर कार्य कर रहे हैं और पूर्व सीएम शरदचंद्र पवार ने कभी महाराष्ट्र राज्य के उत्थान के लिए कोई साहसिक कार्य नहीं किया है?उदाहरण के तौर पर आज से 30 साल पूर्व मुंबई बम विस्फोट काण्ड के मुख्य सूत्रधार को अभि तक सरकार के सुपुर्द नहीं किया जा सका है? जबकि पवार साहब केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री भी रह चुके है!

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तीन प्रमुख दलों के गठबंधन के बीच “शक्ति राजनीति” में संतुलन बनाए रखने के लिए अधिकारों का समान वितरण सुनिश्चित किया है. आजतक के जिस सरकारी आदेश की कॉपी है उसे 18 मार्च, 2025 को मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने जारी किया है.

इस आदेश में कहा गया है कि वित्त और योजना विभाग, जो वर्तमान में अजित पवार के अधीन है, उसकी हर फाइल अब अंतिम मंजूरी के लिए सीएम देवेंद्र फडणवीस तक पहुंचने से पहले उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से होकर गुजरेगी. इसे सियासी संतुलन बनाए रखने के लिए एक रणनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है.

महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के दौरान जब उद्धव ठाकरे सीएम थे और अजित पवार के पास वित्त विभाग था. तब शिंदे के शिवसेना गुट ने पवार पर पक्षपात का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया कि पहले एनसीपी, फिर कांग्रेस और अंत में शिवसेना को पैसा आवंटित किया गया, जो एमवीए के पतन का एक प्रमुख कारण बन सकता है.

वक्फ बिल पर महाराष्ट्र के सियासी दलों में क्यों फंसा पेच? देखें मुंबई मेट्रो

वक्फ बिल को लेकर CM फडणवीस ने उद्धव ठाकरे से पूछा ये सवाल, देखें

‘इसको शिवसेना की भाषा में प्रसाद देने का टाइम आ गया है’, मंत्री ने कुणाल कामरा को दी धमकी

फडणवीस ने बताई 2014 में शिवसेना से गठबंधन टूटने की इनसाइड स्टोरी, देखें

CM फडणवीस ने बताई शिवसेना-BJP गठबंधन टूटने की इनसाइड स्टोरी, देखिए मुंबई मेट्रो

शिंदे के सीएम रहने के दौरान भी ऐसा ही था नियम

राजनीतिक बदलाव के बाद एकनाथ शिंदे सीएम बने और फडणवीस डिप्टी सीएम बने और एक साल के भीतर ही शिंदे के नेतृत्व में अजित पवार भी डिप्टी सीएम बन गए. हालांकि पवार ने वित्त विभाग अपने पास रखा, लेकिन अंतिम फैसले का अधिकार शिंदे के पास ही रहा.तब भी 2023 में आदेश जारी किया गया था कि फाइलें तत्कालीन डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के माध्यम से अंतिम मंजूरी के लिए सीएम एकनाथ शिंदे के पास भेजी जाएंगी.

‘जनता की अदालत में फैसला हुआ क‍ि कौन गद्दार है और कौन खुद्दार…’, कामरा विवाद पर बोले एकनाथ शिंदे

हालांकि, अब वित्त विभाग को सत्ता संतुलन को बाधित होने से रोकने के लिए फडणवीस ने फाइल अनुमोदन प्रक्रिया को पहले ही बदल दिया और उनके पास फाइल पहुंचने से पहले दोनों उप मुख्यमंत्रियों के पास जाएगी. राजनीतिक हलकों में इसे सीएम फडणवीस का “मास्टरस्ट्रोक” बताया जा रहा है.

महायुति में हुआ था विवाद

तीनों महायुति दलों के नेता पहले भी लगातार कहते रहे हैं कि उनके बीच “कभी कोई विवाद नहीं था”. हालांकि, अजित पवार को अब अपनी फाइलों के लिए शिंदे की मंजूरी की जरूरत होगी. इससे शिंदे की शिवसेना को एनसीपी पर बढ़त मिल गई है, जो पहले टकराव का कारण बनी थी.

इस निर्णय के माध्यम से एकनाथ शिंदे को सशक्त बनाकर, फडणवीस ने सुनिश्चित किया है कि शिंदे का गुट फंड आवंटन और निर्णय लेने से संतुष्ट रहे. वहीं इस कदम के जरिए अजित पवार को भी नियंत्रण में रखा जा सके. इस कदम को महायुति के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक मजबूत कदम के रूप में देखा जा रहा है.

About विश्व भारत

Check Also

नागपुरातील मुख्यमंत्र्यांचा जनता दरबार देखावा! नाराज नागरिक म्हणाले, हे कसले गतिमान सरकार

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांचा गृह जिल्हा असलेल्या नागपुरातील हैदराबाद हाऊस येथे शनिवारी (१७ मे रोजी) …

बहनों के लिए खुले सरकार के द्वार : CM मोहन यादव

बहनों के लिए खुले सरकार के द्वार : CM मोहन यादव टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *