बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार : पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की उत्तर-पश्चिम जिले की फॉरेनर्स सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत नगर इलाके में 9 अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है. पुलिस ने इनकी तलाशी के दौरान एक स्मार्टफोन भी बरामद किया, जिसमें प्रतिबंधित आईएमओ ऐप के जरिए ये अपने परिवार से बांग्लादेश में संपर्क में थे. दिल्ली पुलिस पिछले काफी महीनों से अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें डिपोर्ट कर रही है. पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक भारत नगर के वजीरपुर झुग्गी बस्ती में बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे हैं. पुलिस की टीम ने सघन घेराबंदी कर करीब 50 फुटपाथों और 100 गलियों में जांच अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 9 बांग्लादेशी नागरिकों को दबोच लिया. पकड़ गए गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे पहले हरियाणा के मेवात में एक ईंट-भट्ठे पर काम करते थे.
ए बांग्लादेश नागरिक हरियाणा पुलिस की कार्रवाई के डर से वहां से भागकर दिल्ली आ गए थे. जांच में सामने आया कि वे भारत में अवैध तरीके से कूचबिहार बॉर्डर के जरिए दाखिल हुए थे और लगातार अपने ठिकाने बदलते हुए यहां किराए का मकान लेने की तैयारी में थे. पूछताछ के दौरान वे पहले खुद को भारतीय नागरिक बताने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनके मोबाइल फोन और अन्य सामान की जांच में सच्चाई सामने आ गई. पुलिस का कहना है कि यह अभियान राजधानी में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा था. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ फॉरेनर्स एक्ट, 1946 और अन्य नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है. सभी को FRRO को सौंप दिया गया है. इससे पहले भी पुलिस दिल्ली के कई इलाकों में अवैध रुप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर चुकी हैं. बीते कई महीनों से विशेष अभियान चलकार पुलिस इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.
सूत्रों की माने तो इन बांग्लादेशी नागरिकों को दिल्ली के कांग्रेसी मुस्लिमों ने अपनी संख्या बढाने के लिए दिल्ली के विभिन्न इलाकों मे बसाया है. जो देश के लिए सिद्द बने हुए है.