भारत सरकार ने पाकिस्तान को किया बेनकाब : संसद सुप्रिया सुले का बयान
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
नई दिल्ली। ऑल पार्टी डेलिगेशन पर सुप्रिया सुले का बड़ा बयान आया है उन्होंने कहा कि ‘भारत सरकार ने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को बेनकाब किया है. इसलिए भारत सरकार की तरफ से दूसरा डेलिगेशन विदेश दौरे पर जा रहा है. इस डेलिगेशन में सांसद सुप्रिया सुले भी शामिल हैं.
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति का संदेश साझा करने के लिए भारत सरकार की तरफ से एक और प्रतिनिधिमंडल शनिवार (24 मई) को विदेश दौरे पर जा रहा है. शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में जाने वाले डेलिगेशन में शामिल एनसीपी शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले इस विदेश दौरे को लेकर बयान दिया है.
सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “हमारा प्रतिनिधिमंडल कल रवाना हो रहा है, हम दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथोपिया और दोहा जा रहे हैं. भारत आतंकवाद के खिलाफ है और भारत सरकार ने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ेंगे. हम सब एक भारतीय बनकर वहां जा रहे हैं.”
केंद्र सरकार का किया था धन्यवाद
इससे पहले एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने डेलिगेशन में शामिल करने को लेकर केंद्र सरकार का धन्यवाद किया था. उन्होंने कहा था, “मैं वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैं विनम्रतापूर्वक इस जिम्मेदारी को स्वीकार करती हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और विदेश मंत्रालय का धन्यवाद करती हूं.
‘हम राष्ट्र के लिए एकजुट’
उन्होंने ये भी कहा, “मैं बारामती लोकसभा क्षेत्र के लोगों के निरंतर समर्थन के लिए उनका बहुत आभारी हूं. विदेश में हमारा मिशन आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता का भारत का एकजुट और अटूट संदेश देना है. हम एक राष्ट्र के रूप में खड़े हैं मजबूत और अडिग है.