Breaking News

किसानों को अमीर बनाएगा मोरिंगा का पौधा : 1बार लगाए 12 साल कमाए

किसानों को अमीर बनाएगा मोरिंगा का पौधा : 1बार लगाएं 12 साल कमाएं

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

बालाघाट। सितंबर में लगा दें इस मोरिंगा सब्जी का पौधा, बस एक बार होगा खर्च, फिर 12 साल में 24 बार कमाएंगे लाखों रुपए का मुनाफा.

बालाघाट के किसान ने आधा एकड़ खेत में 500 पौधे लगाए थे. अब उनमें फूल आने लगे हैं. अब वह 12 साल तक लगातार मुनाफा कमाएंगे. इस सब्जी की खेती में कृषि एक्सपर्ट ने भी उनका सहयोग किया.

मध्य प्रदेश का बालाघाट पूरे प्रदेश में धान उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है. ऐसे में यहां पर धान का रकबा भी काफी है. लेकिन, अब किसान भाई आधुनिक खेती की ओर जा रहे हैं. कम लागत और ज्यादा मुनाफे की खेती करना चाहते हैं. ऐसे में किसान अपने खेतों में नए-नए प्रयोग कर रहे हैं. ऐसे में खेती के रूप को बदलने के लिए बागवानी और सब्जी उत्पादन की ओर जा रहे हैं. बालाघाट के सीताखोह गांव के प्रीति कमल कोल्हे ने मोरिंगा (सहजन) की खेती शुरू की है. इसमें उन्हें कृषि विस्तार अधिकारी ऊषा राठौर भी मार्गदर्शन दे रही हैं. बताया गया कि एक पेड़ से 12 साल तक फायदा ले सकते हैं.

एक बार की लागत फिर 12 साल तक फायदा

प्रीति कमल कोल्हे बताते हैं कि करीब आधा एकड़ खेत में 500 मोरिंगा के पौधे लगाए थे. अब उनमें भी फूल आने लगे हैं. ऐसे में उन्होंने खेती को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम किया. अब इनसे वह 12 साल तक लगातार मुनाफा कमाएंगे. कहा, सब्जियों की खेती पर किसानों को ध्यान देना चाहिए, जिससे खेती में विविधता भी आए और लाभ के ज्यादा मौके बनें. अनाज आसानी से मिल जाता है, लेकिन सब्जियों के लिए किसानों मेहनत करनी चाहिए. वह पूरी तरह से जैविक खेती की कोशिश कर रहे हैं.

ऐसे करें खेत का चुनाव

मोरिंगा की खेती के लिए किसान भाइयों को ऐसी भूमि का चुनाव करना चाहिए, जिसमें जलभराव की स्थिति न बने. इसलिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी बेहतर है. इसमें भूमि का पीएच 6.5 से 7.5 होना चाहिए. वहीं, इसकी बुआई के लिए सितंबर का महीना बेहतर माना जाता है

About विश्व भारत

Check Also

ताडोबातील वाघांच्या अभयारण्यावर हत्तीचे अतिक्रमण

ओरिसातून स्थलांतरित होणाऱ्या रानटी हत्तींनी महाराष्ट्रातील वन खात्यासमोर आव्हान निर्माण केले आहे. याआधी साधारणत: चार …

आजपासून राज्यात मुसळधार पावसाची शक्यता

कमी दाबाचे क्षेत्र तयार झाल्याने राज्यभरात येत्या तीन ते चार दिवस वादळ वाऱ्यासह मुसळधार पावसाची …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *