‘जो जीता वही सिकंदर’ : कार्यकर्ता सभा मे राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे के उदगार
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
नागपुर जिला कामठी तहसील अंतर्गत महादुला- कोराडी सेवानंद विधायक प्रांगण मे भाजपा कार्यकरता संवाद समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ. इस मोके पर राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कार्यकरताओं को संबोधित किया कि जो बहूमतों से जीतेगा उसे ही पार्टी टिकट देगी.कहावत है कि जो जीतेगा वही सिकंदर कहलाता है.राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे ने आगे कहा कि महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार किसानों का कर्ज माफ कर रही है इसके अलावा महाराष्ट्र राज्य के किसानों को निशुल्क बिजली उपलब्ध कराने के लिए भाजपा सरकार कटिबद्ध है.उन्होंने आगे बताया कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी देश में गरीब कल्याण योजना शुरु कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी साहब OBC समाज की जनगणना कराने जा रही है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य मात्र भाजपा को बदनाम करने का प्रयास है.PM मोदी सरकार के प्रयास से दुनियाभर मे हमारा भारत सबसे सुरक्षित देश है. यह सबकुछ बाबासाहब डा आंबेडकर द्धारा निर्मित संविधान से संभव हो सका है.
प्रस्तावना भाजपा शहर अध्यक्ष प्रीतम लोहासार्वा ने रखा. भाजपा जिला अध्यक्ष आनन्दराव राऊत,पूर्व जिप नेता अनिल निधान और नगर पंचायत नेता राजेश रंगारी ने अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम के प्रारंभ मे दीप प्रज्वलन और महान पुरुषों की फोटो मे माल्यार्पण के पश्चात जयघोष के नारों से मडप प्रांगण गूंज उठा. उपस्थित भाजपा कार्यकरताओं ने अपनी करर्तल ध्वनी से अतिथियों का स्वागत किया.
मंच पर भाजपा के जिलाध्यक्ष आनंदराव राऊत, पूर्व विधायक टेकचंद्र सावरकर, अनिल निधान, चेतन खडसे, हरीश कंगाली, ब्रम्हाजी काले, आशीष फुटाणे, उमेश रडके, किशोर बेले, सविता जिचकार, सचिन डांगे,भाजपा महादुला शहरअध्यक्ष प्रीतम लोहासारवा,श्री रामभाऊ तोडवाल, पंकज ढोणे, मनोज सावजी,पूर्व पार्षद स्वपनील थोटे, नंदिताई तुरक,मोहसिन शेख, नरेंद्र झोड,पूर्व उप सरपंच पन्नालाल रंगारी, पूर्व नगर उपाध्यक्ष धनंजय भालेराव,वार्ड मेंबर पवन पखिड्डे,पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य मोसिम शेख,शेख शब्बीर,शेख सोएब, अजय वानी,पूर्व पार्षद सौ संगीता वरठी,सौ गुनवंता पटले राहुल बागडे इत्यादि मंच पर सक्रिय थे.कार्यक्रम के सफलतार्थ पूर्व नगराध्यक्ष सौ कांचन कुथे,सौ नलिनी धुडस,सौ ममता वरठे,सौ किरण कटरे,सौ निकिता गोडबोले, सौ मधुबाला ऊके,विजय जैन, जितेश भगत,निशांत पखिड्डे, हर्षद खंडारे,अभिजित ढेंगरे,अजय नांदुरकर,विजय जैन,विश्वनाथ चव्हाण,जितेंद्र लोहासारवा,अरुण उजवणे, अंकित तुरक,सौ आरती पोपलघट, सौ मीनाक्षी वासनिक, रवि मडामे, शंकर शेन्डे,रत्नाकर फाये, सोनू काले, हर्षल हिंगणेकर,बापुराव सोनवणे,सागर मडावी,अजय साहू,सौ मीनाताई जगनाडे,सौ माला सोनेकर,सौ निशा गेडाम,मनोज वाकले,गोपाल चीनकाली,मनीषा बागडे,अनिल बोरकर,गोपाल गोडबोले,हनुमंता लश्करे,शिवराज जनबंधू,सौ निलोफर शेख,सौ शीतल जामदार(लोहासारवा)ऑर सभी बचत गट सुपरवाजर,बूथ प्रमुख, तथा सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता इत्यादि ने अथक प्रयास किया. मंच संचालन सौ स्वेता शेलगांवकर ने प्रस्तुत किया. पश्चात उपस्थित समस्त कार्यकरता के लिए सुरुचि भोजन और जलपान की व्यवस्था की गई. सभा मे चाक-चौबंद पुलिस सुरक्षा बंदोबस्त उपलब्ध कराया गया था.