नागपूर,कोराडी। गत 16 अप्रैल की रात किसी अज्ञात तत्वों द्धारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के संदेश के खिलाफ आज महादुला टी पाईंट उडानपुल चौक के नीचे स्थानीय रामभक्त एकत्रित हुए एवं उन्होने आंदौलन का बिगुल फूंक दिया। उन्होने खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी
व्हिप कार्यकर्ता आशीष खुबेले के नेतृत्व मे करीबन 50 कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधि मंडल रविवार की रात 10 बजे के दरम्यान कोराडी पुलिस स्टेशन पंहुचे एवं घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई, इससे पुलिस सख्ते मे आ गई, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री नागोसे सर ने घटना की सूचना साईबर क्राईम कमिश्नर कार्यालय को दी। रामभक्तों का मानना है कि 3 दिन के भीतर मामले का अपराधी पर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो तीव्र आंदौलन किया जाएगा। बताते हैं कि हमारे मर्यादा पुरुषोत्तम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी इंस्टाग्राम लाईव नागपुर क्लब के नाम पर फर्जी ईमेल-आईडी के माध्यम से भेजा गया था।इसके पीछे असामाजिक तत्वों का मुख्य उद्देश्य समाज की एकता अखंडता और सम्प्रभुता को ठेस पंहुचाने का हो सकता है।
आंदोलनकारियों मे सर्वश्री आशीष खुबेले, शोमनाथ चापडिया, मनोज रहांगडाले, राकेश करसायल,प्रकाश पटेल, अनिकेत चिखलकर, आकाश राय ,सूरज उपाध्याय, जीतू चापडिया, शंकर पवार, रुपिंदर पटेल, पीयूष आजनकर, हितेश आजनकर अक्षया आजनकर, अक्षय वाघाडे, ज्ञानेश्वर लांडगे,चेतन वाघाडे, अर्जुन चापडिया, दीपक कश्यप, निशांत भटेरो, शैलेश ठाकरे, प्रणय ऐकुनकर, कैलाश नांगे, संदीप रहांडाले, सुधीर जथरे, सचिन नींबोले, संकेत रहांगडाले, अभिनव निखाडे, कपिल बल्लारे, इत्यादि 100 से भी अधिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।