Breaking News

पारशिवनी में ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन

Advertisements

पारशिवनी में आपसी भाईचारे को कायम रखने के लिए ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ईद मिलन व सत्कार समारोह में आये हुए सभी मान्यवरों और खास महेमानो का इस्तकबाल किया गया!

Advertisements

जिसमें खासकर कार्यक्रम के अध्यक्ष पर्यटक मित्र चंद्रपालजी चौकसे विशेष आमंत्रित रामटेक विधानसभा प्रमुख विशालजी बरबटे, पारशिवनी के तहसिलदार प्रशांत सांगडे, म.रा.वि.मं के उपविभागीय अभीयंता मानमोडे, प्रदेश अल्पसख्याक महासचिव आबीद भाई ताजी,भागवत चार्य रमेशचंद्र काळे,मौलाना रफिक, माजी सरपंच प्रकाश डोमकी,दीपक शिवरकर नगर पंचायत उपाध्यक्ष माधुरीताई भिमटे, समाजसेवक डॉ.शकील अहमद जहांगीर, रिजवान अन्सारी अध्यक्ष राष्ट्रवादी मध्य नागपुर, पंचायत समिती सभापती मंगला ताई निंबोने,पोलिस उपनिरीक्षक दिलीप बासोडे, आकाश झेप फ़ाउंडेशन के संयोजक सक्षोधन कडबे अध्यक्ष अरविन्द दूनेदार, माजी समाज कल्याण सभापती हर्षवर्धन निकोसे,गोपाल कडू पत्रकार, देवानंद शेंडे, दिलीप मेश्राम , कोमल देवगडे, कल्याण अडकणे वंचित बहुजन आघाड़ी योगेश घाटोळे,नगरसेवक शकील शेख,ओम पालीवाल,अनिता भड,रवी बर्वे,अर्शद शेख श्यामजी भिमटे, अमित अंबादे, अनिस कुरैशी, हाजी शकील , अब्बास भाई ,केशव केने, ऍड.विजय शेगावकर,बाबा शेख, नासिर पठाण, अभिषेक ऐकुंनकर, मोहनजी लोहकरे, इम्रान भाई बाघाडे, अमित यादव, संदिप कडू, अब्रार खान, डॉ. एहसान, मो आसिफ खान उपस्थीत रहे.

Advertisements

भारत की गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखने हेतु नागपुर क्षेत्र के सभी वर्गों के लोगो ने अपनी उपस्थिथी दर्ज कराते हुए एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। वही आपस मे मिल जुल कर सैवइयां खाई। आयोजित कार्यक्रम के मौके पर उपस्थित मान्यवरों ने पूरे कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम होने से हिन्दू मुस्लिम एकता को बल मिलता है।
इस कार्यक्रम का संचालन श्री ख़ुशाल कापसे सर ने किया, और आभार प्रदर्शन डॉ. इरफान अहमद ने किया।

कार्यक्रम का सफल आयोजन समाज सेवक रविंद्र तरार पटेल, डॉ. इरफान अहमद संयोजक मानव एकता मंच, अफरोज खान सचिव सुन्नी जामा मस्जिद ट्रस्ट,युवा नेता समाज सेवक वसिम कुरेशी रामटेक,बबलू शेख समाज सेवक तथा सदस्य सुन्नी जामा मस्जिद ट्रस्ट, पत्रकार युवा नेता अज्जू पठाण ,समाज सेवक हर्षद गजभिये, इमरान बघाड़े नसिर पठान द्वारा अफरोज खान इनके निवास स्थान पर किया गया.इस अवसर पर महाराष्ट्र दिन व कामगार दिन को मद्देनज़र रखते हुए कामगारो और महिला खिलाड़ियों का का शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया.

Advertisements

About विश्व भारत

Check Also

(भाग:300) देवी देवता और असुर भी करते हैं माता सिद्धिदात्री की नवधा भक्ति पूजा अर्चना और प्रार्थना

(भाग:300) देवी देवता और असुर भी करते हैं माता सिद्धिदात्री की नवधा भक्ति पूजा अर्चना …

श्रीक्षेत्र कोराडी तीर्थ हनुमान मंदिर प्रांगण में अभि इंजिनियरिंग कार्पोरेशन की ओर से संगीतमय सुंदरकांड

श्रीक्षेत्र कोराडी तीर्थ हनुमान मंदिर प्रांगण में अभि इंजिनियरिंग कार्पोरेशन की ओर से संगीतमय सुंदरकांड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *