Breaking News

आज शनी जयंती-वट अमावस्या : शिवलिंग पर 108 बेल पत्र चढाये

Advertisements

शनि जयंती- वट अमावस्या

Advertisements

आज 19 मई को शनि जयंती है|शास्त्रानुसार ज्येष्ठ मास की अमावस्या को शनि भगवान का जन्म माना गया है।

Advertisements

मकर, कुम्भ व मीन राशि इस समय शनि की साढ़ेसाती, कर्क और वृश्चिक राशि पर ढैया चल रही है, साथ ही जो लोग महादशा/अंतर आदि के साथ गोचर में शनि से परेशान है। आप लोग इस दिन कल ये उपाय कर सकते हैं।

◆ शिवलिंग का 108 नीले फूलों से अर्चन करिए।
◆108 बेल/बिल्व पत्रों से शिवलिंग का अर्चन करें।
◆ॐ नमः शिवाय” का जप करते हुए स्टील के बर्तन से काले तिल मिले हुए जल से अभिषेक करें।
◆शिवलिंग पर तिल के तेल से उरद की दाल व मौली की बाती से बने कम से कम 27 दीपक दीपक पिप्पलाद कृत शनि स्तोत्र अथवा दशरथकृत शनि स्तोत्र बोल बोल का प्रज्वलित करें।
◆दशरथ कृत शनि स्तोत्र का 108/54/27/9 यथा सम्भव संख्या में करें, अगर 108 संख्या में करेंगे तो अति उत्तम है।

◆ “ॐ शं शनैश्चराय नमः” का जप करें।

◆शनि के वैदिक मंत्र का जप कर सकते हैं।
“नीलांजनम् समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम्
छायामार्तण्ड संभूतम् तम नमामि शनैश्चरम्॥”

◆ “गाधि, कौशिक, पिप्पलाद का जप यथशक्ति करें।(क्यों?….यह जानने के लिए पुराने पोस्ट्स देखें)

◆रात को पीपल के पेड़ के नीचे तिल के तैल का दिया प्रज्वलित करें।

◆कहीं आपको कव्वे और कुत्तें दिखें तो उनको उरद की दाल से बने भजिये खिला सकते हैं।

◆उरद की दाल के बड़े सरसों के तेल में पकाकर पीपल के पेड़ के नीचे छोड़ का आ जाएं।

◆शनि चालीस आदि जो भी पाठ करना चाहें वो करें

कल वट सावित्री व्रत भी है आप सबको सुख-सौभाग्य को देने वाले इस पवित्र व्रत की अनेकों शुभकामनाएं। अपनी कुलपरम्परा के अनुसार व्रत को करें।

Advertisements

About विश्व भारत

Check Also

(भाग:331) वैदिक सनातन धर्म शास्त्रों में गौ-हत्या के पाप और प्रायश्चित्त का विवरण।

(भाग:331) वैदिक सनातन धर्म शास्त्रों में गौ-हत्या के पाप और प्रायश्चित्त का विवरण। टेकचंद्र सनोडिया …

अगर दान लेते हो तो दान देना भी सीखना चाहिए? ब्राह्मणों को जगदगुरु शंकराचार्य की नसीहत

अगर दान लेते हो तो दान देना भी सीखना चाहिए? ब्राह्मणों को जगदगुरु शंकराचार्य की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *