नागपुर : नागरिक अधिकार सुरक्षा समिति ने कोराडी रोड,बोखारा,खापरखेडा रोड नांदा और बोरगांव शहर नागपुर मे संचालित इंडस्ट्रीज ग्लूकोज बिस्किट फैक्ट्री संचालकों की नियम विरोधी करतूतों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है! केंद्र और राज्य प्रशासन को प्रस्तुत ज्ञापन मे बताया गया है कि इस इंडस्ट्रीज ग्लुकोज बिस्किट फैक्ट्री मैनेजमेंट द्धारा आये दिन श्रमिकों की ESIC चोरी, EPF चोरी,भत्ता चोरी विविध टैक्स चोरी और कालाबाजारी से केंद्र और राज्य सरकार को करोडों-अरबों का नुकसान पंहुचाया जा रहा है? इस प्रकरण की यदि उच्चस्तरीय निष्पक्ष व सूक्ष्म जांच पड़ताल करवाई गई तो इस कडवी सच्चाई का जबरदस्त पर्दाफाश होगा और सरकार को करोडों रुपए का राजस्व प्राप्त हो सकता है?
उपरोक्त इंडस्ट्रीज ग्लूकोज बिस्किट कन्टेनर सप्लाई ठेका सूत्रों के मुताबिक इस बिस्किट इंडस्ट्रीज से निर्मित ग्लुकोज बिस्किट इंडस्ट्रीज मे जरुरत से अधिक यानी हजारों टन बिस्किट का उत्पादन किया जा रहा है? इस संबंध मे संबंधित विभाग के तत्संबंधित अधिकारिक सूत्रों की माने तो यहां से उत्पादित बिस्किट कन्टेनरों और ट्रकों मे लोड करके विदर्भ महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ ,उत्तरप्रदेश और बिहार राज्यों मे आर्डरों पर माल बिक्री के लिए सप्लाई किया जाता है! इस कार्य के लिए निजी और किराए के 130 से भी अधिक मालवाहक कन्टेनर लगाए गए हैं? जिसमे 50 प्रतिशत माल बिना बिल के अवैध रूप से लोड किया जा रहा है।100% प्रतिशत माल को 50% प्रतिशत कम माल का बिल दर्शाया जाता है। इसके लिए आक्ट्राय नाका चोरी,जी एस टी चोरी सहित अन्य टैक्स और आक्ट्राय नाका बचाकर बाहरी मार्गों से कन्टेनरों में लदे बिस्किटों पैकेट बक्सों की ढुलाई की जाती है? बताते हैं कि जिस राज्य मार्ग से बिस्किट से भरे कन्टेनर गुजरते हैं जगह-जगह पुलिस नाकाबंदी के दौरान चौकी पर तैनात पुलिस कांस्टेबलों को निशुल्क 3 से 4 बिस्किट के पैकेट थमा दिये जाते है?
संबंधित विभाग के तत्संबंधित निरीक्षकों की माने तो उपरोक्त बिस्किट इंडस्ट्रीज मैनेजमेंट विविध टैक्स चोरी के लिये सरकारी यंत्रणा को असलियत से गुमराह करने और अपना उल्लू सीधा करने में सफल है। इतना ही नहीं इस बिस्किट इंडस्ट्रीज अपने किराए के कन्टेनर धारक ठेकेदारों पूरा को बिल पेमेंट भुगतान करने मे आनाकानी करते हैं? ये बिस्किट इंडस्ट्रीज मैनेजमेंट मामला दबाने के लिए ना चाहते हुए भी छुटभैये नेताओं और प्रेस मीडिया वालों को ना चाहते हुए भी जबरदस्ती बिस्किट के पैकेट प्रदान करते और सरकारी टैक्स चोरी और ककलकबाजारी को अंजाम देते रहते हैं।
सनद रहे कि उपरोक्त बिस्किट इंडस्ट्रीज मैनेजमेंट अपना उल्लू सीधा करके सरकारी टैक्स का राजस्व चोरी को अंजाम दे रहे हैं? एक सेवानिवृत्त अन्न औषध निरीक्षक ने अपना नाम प्रकाशित ना करने की शर्त पर बतलाया है कि उपरोक्त बिस्किट इंडस्ट्रीज ग्लूकोज फैक्टरी बोखारा परिसरमे स्थित कोराडी नागपुर रोड नजदीक संचालित है। दूसरी बिस्किट इंडस्ट्रीज कोराडी नांदा वायपास खापरखेडा रोड नजदीक स्थित बिस्किट इंडस्ट्रीज मे खारे मीठे बिस्किट उत्पादन शुरु है।उसी प्रकार बोखारा परिसर मे नमकीन,केक और बेकरी बिस्किट, वटर कूकी बिस्किट भी बनते हैं। छिन्दवाडा जिले के सौंसर तहसील के रेमण्ड बोरगांव परिसर में बिस्किट इंडस्ट्रीज मे बोरगांव परिसर मे बेकरी चूडा,नमकीन तोष ब्रेड बनते है
उदाहरण के रूप में उपरोक्त बिस्किट इंडस्ट्रीज के नाम से निजी कन्ट्रेनरों के नंबर इस प्रकार है:- MP.28.G 2107,MH 40,Y 1427 ,MH-40,AK 3824,MP28,G 2595,MP28,G-1106,MH 40,AK 3735, CG.04.HV 3568,MH,40,N 3768,MH,40,Y 3566,MP 28,2627,Mp,28,G,2891,MH 40,AK3824,MP 28,G 3053,Mp28,G 3542,MH ,Mp 40,Y 7377,इत्यादि मे बिस्किट के खोके लोड करके विदर्भ महाराष्ट्र तथा अन्य अन्य राज्यों के जिलों के थोक व चिल्लर व्यापारियों को बेचने के लिए कंटेनरों से ढुलाई की जाती है?
जांच की भनक लगते ही फैक्ट्री मे अफरा-तफरी
विगत माह उक्त बिस्किट इंडस्ट्रीज के सभी प्रबंधन संचालक सेठिया बन्धुओं द्धारा मोबाइल फोन पर व्याप्त चर्चाओं के मुताबिक जांच-पड़ताल दल आ धमकने की सूचना मिलते ही फैक्टरी हडकंप मच गया था? परिणामत: मिनी कन्टेनरों द्धारा बिस्किट के खोके डिब्बों को सुंदर पेट्रोल पंप भवन तथा अन्य स्थानों और गोडाउनों मे छुपा दिया गया तब इंडस्ट्रीज प्रबंधन ने चैन की सांस ली। इसकी मुख्य वजह है कि बिस्किट उत्पादन के सेड्यूल का खुल्लम खुल्ला उलंघन करके जरूरत से अधिक बिस्किट का उत्पादन किया जा रहा है? जिसे अवैध तरीके से विदर्भ महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के थोक बिक्रेता ओं आपूर्ति किया जाता है। इस प्रकार बिस्किट की कालाबाजारी का पर्दाफाश होता दिखाई दे रहा है?
सरकारी आफिसों मे मुखबीर सक्रिय
संबंधित विभाग के तत्संबंधित सेवानिवृत अधिकारिक सूत्रों की माने तो उपरोक्त बिस्किट इंडस्ट्रीज मैनेजमेंट ने अन्नोंषध विभाग, आयकर विभाग, बिक्रकर विभाग और जी एसटी कमिश्नर इत्यादि विभाग कार्यालयों मे खबरी दलाल पाल रखे हैं? जो अकस्मात जांच-पड़ताल दल बिस्किट इंडस्ट्रीज पंहुचने के पूर्व ही मोबाइल पर सूचना संदेश देते रहते हैं?नतीजतन बिस्किट इंडस्ट्रीज मैनेजमेंट सतर् होकर अपने कालाबाजारी को दफनाने मे कामयाब हो जाता है।
सरकारी टैक्स की चोरी और कालाबाजारी
सुंदर इंडस्ट्रीज ग्लूकोज बिस्किट फैक्टरी कोराडी रोड,और सुन्दर बेकरी बोखारा मे स्वादिष्ट मीठी कीमती बिस्किट का उत्पादन होता है और बोरगांव रोड नागपुर की सुन्दर बेकरी इंडस्ट्रीज मे खारा मीठा कुरकुरे आलू चीप तोष लड्डू,सूखा भेल पापकन बनते हैं। कुल मिलाकर 120 से 130 छोटे बडे कन्टेन्टेनरों से ग्लूकोज बिस्किट की ढुलाई शुरु हैं,इसके अलावा किराए की 50 से 60 कन्टेनर 20 पहिया और 10 पहिया कन्टेनरों मे ग्लूकोज बिस्किट के बक्सा बडे आकार के डिब्बों की आपूर्ति ढुलाई विदर्भ महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के थोक तथा चिल्लर बिक्रेताओं को आपूर्ति शुरू है। यह बिस्किट खारखाना गैस पर संचालित है। मध्यप्रदेश महाराष्ट्र सीमा पर आक्ट्राय नाका निरीक्षकों और कर्मियों को दो तीन-तीन बडे पैकेट उपहार स्वरूप दे थमा दिया जाता है,सूत्रों की माने तो महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सीमा टोलनाकों मे बिना जांच-पड़ताल और बिना टैक्स भुगतान के कंटेनर गाडियां जाने दिया जाता है। क्योंकि आक्ट्राय नाका कर्मियों को दो तीन स्वादिष्ट बिस्किट के पैकेट थमा दिये जाते हैं? बिस्किट इंडस्ट्रीज मैनेजमेंट जी तोड जमकर मुनाफाखोरी को अंजाम देने के लिए जमकर जी एस टी चोरी,आक्ट्राय नाका चोरी,सीमा शुल्क चोरी का गोरख धंधा बेखौफ चल रहा है। बताते हैं कि उपरोक्त बिस्किट इंडस्ट्रीज मैनेजमेंट ने अधिकांश मजदूर उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और बिहार से बुलाये हैं। नतीजा उपरोक्त बिस्किट इंडस्ट्रीज मे कार्यरत श्रमिकों की न्यूनतम वेतन चोरी, ESIC चोरी,EPF चोरी, अन्य भत्ता चोरी की खबर मिली है। सूत्रों की माने तो इंडस्ट्रीज ग्लूकोज बिस्किट मैनेजमेंट अपनी ऊंची पंहुच की धौस दिखाकर जांच अधिकारियों को असलियत से गुमराह करने मे सफल हो जाते है?
मामले की निष्पक्ष व सूक्ष्म जांच पड़ताल की मांग माननीय प्रधान सचिव वित्त मंत्रालय,केंद्रीय खाद्य निगम एवं कृषि मंत्रालय,ESIC निदेशालय, केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्तालय, केंद्रीय आयकर आयुक्तालय, केंद्रीय जी एसटी आयुक्तालय, अन्न औषध आयुक्तालय, केंद्रीय सतर्कता आयोग इत्यादी से की गई है। अब देखना ये है कि विविध सरकारी टैक्स चोरी और कालाबाजारी में लिप्त इंडस्ट्रीज ग्लूकोज बिस्किट फैक्ट्री मैनेजमेंट पर सरकार क्या कार्रवाई की जाती है? इसका बेसब्री से इंतजार है।