टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:सह-संपादक की रिपोर्ट
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गत शनिवार को बेंगलुरु से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका जोरदार स्वागत किया। लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज जब मैं इसरो पहुंचा तो चंद्रयान-3 द्वारा जो तस्वीरें ली गई थीं, उन्हें पहली बार रिलीज करने का सौभाग्य भी मिला.
पीएम मोदी ने कहा कि चांद पर जहां पर चंद्रयान-3 लैंड किया गया है, उस प्वाइंट को एक नाम दिया गया और वो नाम दिया गया है- शिव शक्ति. उन्होंने कहा कि आज जब शिव की बात होती है शुभम होता है और शक्ति की बात होती है तो मेरी देश की नारी शक्ति की बात होती है। जब शिव की बात होती है तो हिमालय याद आता है और शक्ति की बात होती है तो कन्याकुमारी याद आता है। हिमालय से कन्याकुमारी तक इस भावना को उस प्वाइंट में प्रतिबिंबित करने के लिए इसका नाम शिवशक्ति तय किया है. पीएम मोदी ने कहा कि आज मैंने चंद्रयान-2 के प्वाइंट का भी नामकरण किया और उस प्वाइंट का नाम रखा है- तिरंगा. हर संकटों से जूझने का सामर्थ्य तिरंगा देता है। उन्होंने कहा कि मैंने ब्रिक्स समिट में भी देखा कि शायद ही दुनिया का कोई व्यक्ति हो, जो चंद्रयान की बात न की हो, बधाई न दी हो। जो बधाईयां हमें वहां मिली हैं, वो आते ही हमने सभी वैज्ञानिकों के सामने उसे सुपुर्द कर दिया.
ग्रीस यात्रा का भी पीएम मोदी ने किया जिक्र
प्रधानमंत्री ने अपनी ग्रीस यात्रा की भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 40 साल तक भारत के किसी प्रधानमंत्री ने ग्रीस की यात्रा नहीं की थी, लेकिन मुझे वहां जाने का सौभाग्य मिला. ग्रीस भारत के लिए यूरोप का प्रवेश द्वार बनेगा। भारत और ग्रीस की दोस्ती आने वाले दिनों में और मजबूत होंगे. ‘चंदा मामा के साथ इस बार राखी का त्योहार मनाएंगी धरती मां’ प्रधानमंत्री ने कहा कि 23 अगस्त को जब भारत ने चंद्रमा पर तिरंगा फहराया, उस दिन को अब नेशनल स्पेस डे के रूप में मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि धरती को मां कहा जाता है और चंद्रमा को मामा. मतलब धरती माता चंदा मामा की बहन है। इस बार धरती माता चंदा मामा के साथ राखी का त्योहार मना रही हैं.
पीएम मोदी ने मांगी माफी
प्रधानमंत्री ने दिल्लीवासियों से जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान आने वाली असुविधाओं के लिए माफी मांगी. उन्होंने कहा कि भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है. इसलिए दिल्ली में पांच सितंबर से 15 सितंबर तक बहुत सारी गतिविधियां रहेंगी. आने वाले दिनों में कुछ असुविधा हो सकती है, इसलिए मैं दिल्ली वालों से उसकी क्षमा-याचना आज ही कर लेता हूं.
प्रधानमंत्री ने कहा- मैं आग्रह करता हूं कि मेहमान आएंगे, वो हम सबके हैं। हमें थोड़ी असुविधा होगी। इसलिए एक परिवार के नाते सबसे आग्रह है कि ये जी-20 शानदार हो, रंग-बिरंगा हो, हमारा पूरा दिल्ली रंग-राग से भरा हुआ हो। ये काम दिल्ली के हमारे सभी भाई-बहन करके दिखाएंगे. ये मेरा पूरा विश्वास है.
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में वही देश आगे बढ़ने वाला है, जिसकी साइंस एंड टेक्नोलॉजी में महारत होगी। इसलिए समय की मांग है कि 2047 में हमारे देश को विकसित भारत के सपने को पार करने के लिए, हमें साइंस एंड टेक्नोलॉजी की राह पर और अधिक मजबूती से आगे बढ़ना है.प्रधानमंत्री ने कहा कि चंद्रयान-3 के रूप में ये जो बड़ी सफलता मिली है, जो उमंग और उत्साह है…उसको अब शक्ति में चैनालाइज करना है और शक्ति में चैनालाइज करने के लिए MyGov पर 1 सितंबर से क्विज कंप्टीशन आरंभ होगा, ताकि हमारे नौजवान छोटे-छोटे सवाल-जवाब देखेंगे तो धीरे-धीरे उनकी उसमें रूचि बढ़ेगी. जेपी नड्डा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता पर पूरे देश को गर्व है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने ब्रिक्स में अपना स्थान बनाया ही है, दुनिया को निर्देशित भी किया है। ग्रीस में भी प्रधानमंत्री ने भारत को गौरवान्वित करने का काम किया.
पीएम मोदी ने भारत को किया गौरवान्वित
नड्डा ने कहा कि ये हमलोगों का सौभाग्य है कि आज आप (पीएम मोदी) साउथ अफ्रीका और ग्रीस की चार दिन की यात्रा करके भारत वापस आए हैं और आपके अथक प्रयास से, जिस तरह से चंद्रयान को एक सफल अभियान के रूप में हमलोगों ने देखा है, वो आज देश को गौरवान्वित कर रहा है, गर्व से भर रहा है। आपका समर्पण, आपका कमिटमेंट, समर्पित भाव से देश की सेवा करना और देश को आगे ले जाने का आपका जो समर्पित भाव है, वो भारत को गौरवान्वित करने वाला