टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:सह-संपादक की रिपोर्ट
देहरादून। इंडिया टुडे ‘स्टेट ऑफ द स्टेट: उत्तराखंड फर्स्ट’ कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिरकत की. उन्होंने उत्तराखंड की विकास यात्रा से लेकर महाराष्ट्र में राजभवन के कार्यकाल तक के बारे में खुलकर बात की. कोश्यारी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल बनने का किस्सा सुनाया. साथ ही मजाकिया अंदाज में 2019 में अजित पवार के महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की शपथ लेने के वाक्ये पर भी चर्चा की.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने इंडिया टुडे/आज तक के कार्यक्रम ‘में शिरकत की. कोश्यारी ने उत्तराखंड में आज कनेक्विटी हो गई है. संचार का काम भी पूरा हो रहा है. टूरिस्ट बढ़ी संख्या में आ रहे हैं. मैंने प्रधानमंत्री से कहा है कि वहां लोग अच्छा काम कर रहे हैं. उत्तराखंड आत्मनिर्भर बने, इसलिए मैं भी थोड़ा योगदान देने की कोशिश करता हूं. कोश्यारी ने अजित पवार और शरद पवार को लेकर भी बयान दिया है.
कोश्यारी ने 2019 में सुबह-सुबह अजित पवार को डिप्टी सीएम की शपथ दिलाने के वाक्ये पर भी बात की. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में अजित एक सुलझे हुए राजनेता हैं. जैसे हमारे प्रदेश में भी एक बड़े नेता हैं, वो कितनी बार हार जाएं, लेकिन हार नहीं मानते. ठीक वैसे ही अजित पवार को जितनी बार कहो डिप्टी सीएम बनने के लिए… वो उतने ही बार बनने के लिए तैयार रहते हैं. (जोर से हंसने लगते हैं). मुझे लगता है कि कभी-कभी दया भी आती है. अच्छा और होशियार आदमी है. उनका जनाधार बहुत है. संगठन में बड़ा होल्ड है. ज्यादातर विधायक और सांसद उनके पक्ष में रहते हैं. हर एक का अपना-अपना स्वाभाव होता है