Breaking News

भाजपा के पूर्व विधायक पं.रमेश दुबे ने शैला नृत्य कलाकारों को बधाईयाँ दी

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:सह-संपादक की रिपोर्ट

चौरई । भगवान श्रीकृष्णचंद्र आनंंन्दकंंद के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर ग्राम हिवरखेड़ी में आयोजित शैला नृत्य प्रतियोगिता के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुजीत चौधरी व कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व विधायक पं. रमेश दुबे अपने कार्यकर्ताओं के साथ शैला नृत्य प्रतियोगिता आयोजन मे भाग लिया एवं नृत्य कलाकारों को बधाईयां दी।

छिंदवाड़ा जिला चोरई विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक श्री दुबे का मंडल अध्यक्ष कमलेश वर्मा समेत कार्यकर्ताओ द्वारा परंपरागत शैला नृत्य की प्रस्तुति के साथ सस्नेह आत्मीय अभिवादन किया ।
भाजपा के पूर्व विधायक श्री दुबे ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की उपस्थित जनों को बधाई देते हुए कहा की लगातार 30 वर्षो से परंपरागत शैला नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिससे आसपास के क्षेत्रों से कलाकारों द्वारा शैला नृत्य की प्रस्तुति दी जाती है ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति और परंपरा की झलक दिखाई देती है । अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया ।

इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष शैलकुमारी कमलेश वर्मा, लोधी समाज जिलाध्यक्ष अतरलाल पटेल, संतोष शर्मा, बलवंत वर्मा, राजेश शर्मा, जितेंद्र गौतम, रूपेश चौरसिया, प्रीतेश दुबे, जंप सदस्य क्रमश खुमान पटेल ,रिक्खीराम वर्मा, रहेश वर्मा, दिनेश वर्मा, मोहित ठाकुर, रामकुमार विश्वकर्मा, संदीप वर्मा, अतरलाल वर्मा, सरपंच मुकेश वर्मा,गजेंद्र वर्मा, अखिलेश वर्मा, पप्पू वर्मा, शुभम वर्मा,व्यासनारायण साहू, बबलू वर्मा, सुरेश बरकडे समेत जनप्रतिनिधि व बडी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी रही । यह जानकारी भाजपा चोरई विधान सभा क्षेत्र प्रभारी पंकज साहू ने विज्ञप्ति में दी है।

About विश्व भारत

Check Also

नागपुरातील बारूद कंपनीत स्‍फाेट : कामगारांचा जागीच मृत्‍यू

नागपूर (Nagpur)जिल्ह्यातील काटोल तालुक्यातील डोरली पासून जवळच असलेल्या कोतवालबड्डी येथील एसबीएल नामक बारूद कंपनीमध्ये आज …

१२ भाविकांचा मृत्यू : मौनी अमावस्येला महाकुंभात चेंगराचेंगरी : शाही स्नान रद्द

महाकुंभ येथील संगम घाटावर बुधवारी पहाटे संगम येथे चेंगराचेंगरीसारखी परिस्थिती निर्माण झाल्याने या पवित्र सोहळ्याला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *