Breaking News

MP में BJP की बनी सरकार तो कौन बनेगा मंत्री, किसे मिलेगी CM की कुर्सी?

मध्यप्रदेश में BJP की बनी सरकार तो कौन बनेगा मंत्री, किसे मिलेगी CM की कुर्सी?

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम भले ही 3 दिसंबर को सामने आएगा लेकिन उसे लेकर अनुमान अभी से लगाए जाने लगे हैं. फलौदी सट्‌टा मार्केट हो या फिर राजनीतिक पंडितों के अपने अनुमान, इस बार संभावना बीजेपी की सरकार बनने के लग रहे हैं.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम भले ही 3 दिसंबर को सामने आएगा लेकिन उसे लेकर अनुमान अभी से लगाए जाने लगे हैं. फोटो: एमपी तक
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम भले ही 3 दिसंबर को सामने आएगा लेकिन उसे लेकर अनुमान अभी से लगाए जाने लगे हैं. फलौदी सट्‌टा मार्केट हो या फिर राजनीतिक पंडितों के अपने अनुमान, इस बार संभावना बीजेपी की सरकार बनने के भी लगाए जा रहे हैं और कांग्रेस के भी. यदि बीजेपी की सरकार इस बार फिर से आ जाती है तो फिर मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा और उनकी मंत्रिपरिषद में किसे मंत्री बनने का मौका मिलेगा, इसे लेकर एमपी तक ने कुछ राजनीतिक पंडितों में चर्चा चल रही है
राजनीतिक पंडितों का मानना है कि यदि एक बार फिर से बीजेपी की सरकार मध्यप्रदेश में बन जाती है तो फिर मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री एक बार फिर से शिवराज सिंह चौहान को बनाया जा सकता है. इसके चांस काफी ज्यादा हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कैलाश विजयवर्गीय को मौका मिल सकता है और तीसरे नंबर पर नरेंद्र सिंह तोमर के नाम पर भी चर्चा हो सकती है लेकिन उनके बेटे रामू तोमर के वीडियो के वायरल होने के बाद पार्टी में उनकी स्थिति थोड़ी बदली है.

BJP की सरकार बनी तो जानें कौन बनेगा मंत्री और कौन बन सकेगा मुख्यमंत्री
सिंधिया समर्थक मंत्रियों की वापसी तय
बात कैबिनेट के गठन की करें तो इस बार भी कई मंत्रियों के नाम रिपीट हो सकते हैं. सिंधिया समर्थक मंत्रियों की कैबिनेट में वापसी हो सकती है. कुछ नए चेहरे जैसे हुजूर सीट के प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा भी चुनाव जीतने के बाद मंत्री बनाए जा सकते हैं. नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित तमाम विधायकों को चुनाव जीतने के बाद एक बार फिर से मंत्री बनाया जा सकता है.
क्यों हो रही है बीजेपी के सरकार बनाने की चर्चा
फलौदी सट्टा बाजार के सटोरियों के दावे पर विश्वास करें तो मध्य प्रदेश में बीजेपी वापसी करती दखाई दे रही है. सट्टा बाजार बीजेपी को 115 से 120 सीटें मिलती बता रहा है. वहीं, कांग्रेस को बहुमत से काफी कम 106 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इससे कांग्रेस को तगड़ा झटका लग सकता है. सट्टा बाजार में मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार का भाव 1 रुपया, वहीं कांग्रेस सरकार का भाव 1.30 रुपया चल रहा है.

About विश्व भारत

Check Also

सरकार को दिल्ली मे फिर से किसान आंदोलन पुनरावृति की सुगबुगाहट

सरकार को दिल्ली मे फिर से किसान आंदोलन पुनरावृति की सुगबुगाहट टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

विदर्भ-मराठवाड्याचा संपर्क तुटला : नागपुरात पावसाचा जोर

महाराष्ट्रातील अनेक जिल्ह्यांमध्ये सध्या मुसळधार पाऊस पडत आहे. विशेषत: मराठवाड्यात प्रचंड पाऊस पडतोय. अनेक जिल्ह्यांमध्ये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *