अयोध्या राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा के लिए पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा के साथ महादुला-कोराडी में अच्छत वितरण कार्यक्रम

अयोध्या राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा के लिए पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा के साथ महादुला-कोराडी में अच्छत वितरण कार्यक्रम

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

कोराडी। अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। इस पावन अवसर पर होने वाली खुशी अब महाराष्ट्र राज्य नागपुर जिले के कोराडी-महादुला में दिखने लगी है। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की जन जागरूकता के लिए आयोजित अक्षत कलश यात्रा में यह उत्साह नजर आया।

 

श्रीराम मंदिर के अक्षत कलश वितरण संग निकली शोभायात्रा निकाली गई! इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष ने इस आयोजन में भाग लिया। कोराडी श्रीक्षेत्र स्थित श्री महालक्ष्मी जगदंबा संस्थान मे पूजा अर्चना की गई। अक्षत कलश यात्रा महादुला के श्रीवास नगर हनुमान मंदिर पंहुची पूजा की कार्रवाई पं कमलेश गौतम ने की।वहां से कलश यात्रा सिंचाई कालोनी एनकुुमार हनुमान शिव मंदिर से श्री विधुत आवास कालोनी हनुमान मंदिर,शिवाजी नगर,शिव मंदिर, महादुला ढेंगरे लेआऊट मंदिर, कौआपारा हनुमान मंदिर तथा अन्य देव स्थानों में कलश यात्रा के साथ अछत वितरण शुरु किया गया है। केंद्र पर संपन्न हुई। इस मौके पर महादुला के नगराध्यक्ष राजेश रंगारी, पार्षद महेश धुडस, ने समारोह स्थल को भेंट दी ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारीगण एवं विहिप के पदाधिकारीगण और कार्यकरतागणों के साथ बीजेपी के लोग एकत्र हुए। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थीं।

 

आयोजन में शामिल होने के लिए निमंत्रण

अयोध्या से आए पूजित अक्षत से भरे कलश महिलाओं और पुरुषों ने सिर पर धरे और यह यात्रा रवाना हुई। इस दौरान जगह जगह पर यात्रा का जबर्दस्त स्वागत हुआ। यात्रा संपन्न होने पर सभी प्रखंड से आए पदाधिकारियों को कलश सौंपे गए। इस दौरान RSS,बजरंग दल, विश्व हिन्द परिषद और भाजपा के विभिन्न आनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं के अलावा शहर और ग्रामीण के प्रमुख लोग भी शामिल रहे। अयोध्या में होने वाले मह आयोजन में शामिल होने के लिए पूजित अक्षत को गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। खंड स्तर पर पहुंचे कलश से अक्षत का वितरण गांवों में किया जाएगा और गांवों में इसे घर-घर दिया जा रहा है। इसी के साथ इस आयोजन में शामिल होने के लिए निमंत्रण भी दिया जा रहा है। इस मौके पर RSS के वरिष्ठ केपी राऊत,आशीष खुबेले,शरद वांढे,मनोज सावजी,उज्जैन सरजाल, बाबा ढेंगरे,सुनिल कुरील, हीरालाल,नरेंद्र झोड, किशोर शेन्डे, अभिजित ढेंगरे, बालापुरे, संजय वासिमकर, शुभम लांजेवार, किशोर मेश्राम, मयूर भटेरो, आकाश मेश्राम, सुरेश मुशले, नरेश समृतवार, सुभाष शिवहरे, बावू शिवहरे, अनिकेत चिखलकर, शुभम गावंडे, देवेंद्र नवधिंगे, फुलीचंद चव्हाण,शंकर शेन्डे,मनोज शेन्डे, पार्षद स्वप्निल थोटे, पप्पू येडे,पार्षद गुणवंता ताई पटले,सकुंतला चव्हाण, कुसुम कावले, माया येडे,स्वेता खुबेले,नेहा शिवहरे, शिवकली सनोडिया, सोनम सनोडिया,कुन्त्ताईबाई शिवहरे, ज्ञानवंता रहांगडाले, फुलवंता रहांगडाले, रेखा रहांगडाले, संगिता शिवहरे, काजल शिवहरे, नेहा शिवहरे आदि बडी संख्या मे महिला-पुरुषगण मौजूद थे। अच्छत कलश यात्रा में मर्यादा पुरुषोत्तम जय श्रीराम का जयघोष से परिसर गुंज उठा।

About विश्व भारत

Check Also

राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त कार्यक्रम

राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराजांच्या ५६ व्या पुण्यतिथी निमित्त गुरुकुंज अमरावती जिल्ह्यातील मोझरी येथे श्रध्दांजली कार्यक्रम आयोजित …

निर्माण श्रमिक को ई-स्कूटर में अनुदान सहायता योजना का लाभ

निर्माण श्रमिक को ई-स्कूटर में अनुदान सहायता योजना का लाभ टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *