Breaking News

पुलिस पर भड़के राज्यपाल, सड़क किनारे बैठकर किया विरोध, मचा हड़कंप

पुलिस पर भड़के राज्यपाल, सड़क किनारे बैठकर किया विरोध, मचा हड़कंप

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

कोल्लम: केरल में एक कार्यक्रम के दौरान एसएफआई कार्यकर्ताओं द्वारा काला झंडा दिखाने और विरोध करते हुए गो बैक का नारा लगाए जाने के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. उन्होंने वहां पुलिस अधिकारियों को भी फटकार लगाई और अपने सहयोगी को कहा कि प्रधानमंत्री से फोन कर मेरी बात करवाओ।
डिस्टफ के जमादार के बेटे समेत चार लोगों
दरअसल कोल्लम के निलामेल में एसएफआई कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद राज्यपाल ने अपनी गाड़ी रोकी और कार से बाहर निकलकर पास की चाय की दुकान से एक कुर्सी निकालकर सड़क किनारे धरने पर बैठ गए.

राज्यपाल ने आरोप लगाया कि पुलिस ने एसएफआई कार्यकर्ताओं को काले झंडे लेकर प्रदर्शन करने से रोकने के लिए कार्रवाई नहीं की. जो वीडियो सामने आया है उसमें अपने सहयोगी को कह रहे हैं, ‘मोहन अमित शाह साहब से बात कराओ, यो कोई भी हो उनके यहां , और नहीं तो फिर प्राइम मिनिस्टर के यहां बात कराओ.’

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एक आईपीएस अधिकारी को वहीं अंग्रेजी में फटकार लगाते हुए कह रहे हैं, ‘नहीं मैं यहा से वापस क्यों जाऊंगा, आपने (पुलिस) ने उन्हें यहां सुरक्षा दी है, उन्हें (SFI) पुलिस की सुरक्षा दी गई है. मैं यहां से नहीं जाउंगा, अगर पुलिस खुद ही कानून को तोड़ेगी तो कानून का पालन कौन कराएगा.’
वहीं इस बवाल को लेकर एक एसएफआई कार्यकर्ता ने कहा कि बिना किसी योग्यता के सुरेंद्रन को बीजेपी दफ्तर से सिफारिश आने के बाद बाद सीनेट में वापस ले लिया गया. इसलिए एसएफआई पिछले कई महीनों से राज्यपाल के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है.

एसएफआई कार्यकर्ता ने कहा, आज का विरोध उसी का हिस्सा था. हम किसी भी समझौते के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने हमें “अपराधी” कहा, इसलिए हम राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करके उन्हें अपने विरोध की ताकत दिखाएंगे. हम यह संदेश देना चाहते हैं कि एसएफआई किसी भी समझौते के लिए तैयार नहीं है

About विश्व भारत

Check Also

हर शहर गांव के द्वार द्वार पर RSS शताब्दी वर्ष का प्रचार प्रसार चलेगा

हर शहर गांव के द्वार द्वार पर RSS शताब्दी वर्ष का प्रचार प्रसार चलेगा टेकचंद्र …

महामार्गावरील प्रवास महागला : नाक्याच्या टोलमध्ये वाढ

मुंबई-आग्रा राष्ट्रीय महामार्गावरील पिंपळगाव-नाशिक-गोंदे या टप्प्यातील सहापदरी मार्गावरील वाहनधारकांचा प्रवास आता महागणार आहे. टोलच्या सध्याच्या …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *