Breaking News

सर्वांंग का खुरदुरा-कालापन निवार्नार्थ महामृत्युंजय व नवग्रह गायत्री मंत्रोच्चार द्धारा अभिमंत्रित उपचार

सर्वांंग का खुरदुरा-कालापन निवार्नार्थ महामृत्युंजय व नवग्रह गायत्री मंत्रोच्चार द्धारा अभिमंत्रित उपचार

*टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट*

*वर्त्तमान परिवेश में अनिष्ठ सूतक पातक महापाप ग्रह व्याधिदोष ग्रस्त महिला एवं पुरुषों के पीछे मृत्यू बडी तेजी से पीछा कर रही है। संसार की सभी माताएं,बहनें,बेटियां तथा किशोरी महिलाएं अपने उज्वल भविष्य के लिए काले और खुरदुरे अंगों को नैसर्गिक(प्राकृतिक) रुप से गोरे व चमकदार बनाने के लिए आतुर रहती हैं। परंतु युवावस्था मे जाने अनजाने भूल-चूक और गलत संग सोसाइटीज य रक्तजन्य बीमारियों के कारण अनिष्ठ सूतक पातक महापाप ग्रह व्याधिदोष की शिकार हो जाती है। विशेषज्ञों कमाने तो पूर्व जन्म के अच्छे बुरे कर्मो के कारण भी यह ग्रह व्याधियों का होना संभव है। जिसका महामृत्युंजय एवं नवग्रह गायत्री मन्त्रोचार द्धारा अभिमंत्रित करके आयुर्वेदिक उपचार द्धारा अपने काले-खुरदुरे अंगों को गोरा बना सकती हैं? यह नैसर्गिक प्रयोग प्राचीनकाल से चला आ रहा है। क्योंकि दैविक मंत्रों में नैसर्गिक वैदिक शक्तियां विधमान रहती है*

 

*मेडीकल साईंस (आयुर्विज्ञान) के अनुसार महिलाओं के यौनांग की त्‍वचा काफी संवेदनशील होती है इसलिये उस पर किसी प्रकार की क्रीम और लोशन लगाने से एलर्जी हो सकती है। गुप्तांग में दोंनो अच्‍छे और खराब बैक्‍टीरिया होते हैं। जिसकी स्‍किन का टेक्‍सचर थोड़ा रफ होता है। लेकिन कोई जरुरी नहीं है कि आपकी बॉडी जिस भी कलर की है वेजाइना भी हो सकती है।*

 

*मंत्रोच्चार द्धारा अभिमंत्रित अहार-उपचार से पा सकते है चमकदार त्वचा?*

 

*1) संतुलित पोषक तत्वों से युक्त रेशेदार आहार जिसमे प्रोटीन ,विटामिन,खनिज ,वसा, कार्बोहाइड्रेट हो का सेवन करना जरूरी है, कभी -कभार उपवास भी आध्यात्मिक तेज उत्पन्न करता है सो डिटॉक्स हेतु उपवास भी करें👈*

 

*2) योग ,व्यायाम व सैर करें जिससे शुद्ध ऑक्सीजन रक्त संचार बढाता है व तनाव दूर हो जाता है,व्याधिदोष निवारण से आनन्दमय खुशी तथा चेहरा खिला खिला प्रतीत होता है*

 

*3) मंत्रोच्चार द्धारा अभिमंत्रित करके शुद्ध जल पान व फलो का रस भरपूर मात्रा मे लें जिससे हाइड्रेशन लेवल बना रहे|*

 

*4) शक्कर ,तैलीय भोजन, अत्यधिक मिर्च मसालो व चाय कॉफी का सेवन त्वचा के लिये धीमा जहर के समान है ,इनसे सदैव बचना चाहिए|*

 

*5) भरपूर नींद लें | इनके अलावा बाजार के कॉसमेटिक्स का प्रयोग अत्यंत आवश्यकता पड़ने पर करे? अन्यथा बिल्कुल नहीं?आशा है इन सुझावो से आपको त्वरित लाभ मिलेगा|*

 

*6)•उपरोक्त मंत्रोच्चार द्धारा एलोवेरा का प्रयोग करके काला व खुरदुरे अंग का रंग साफ किया जा सकता है। एलोवेरा में एंटीऑक्‍सीडेंट होते हैं जो मिलेनिन का प्रोडक्‍शन करते हैं और स्‍किन के कलर को हल्‍का बनाते हैं। एक चुटकी हल्‍दी में 1 चम्‍मच एलोवेरा मिलाएं और इससे अपने एरिया को साफ करें। फिर इसे तौलिये से पोछ लें और 30 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। फिर इसे धो कर इस विधि को 3 बार दिन में करें। इसके आलावा एलोवेरा का गुदा निकलकर अपने खुरदुरे अंग पर मसाज करे, और सूखने के बाद धो ले।*

 

*7) नारियल का तेल एंटीसेप्‍टिक, एंटी बैक्‍टीरियल और एंटी फंगल गुणों से भरा होता है। इससे पिगमेंटेशन और कई तरह के स्‍किन इंफेक्‍शन दूर होते हैं। इस पेस्‍ट को बनाने के लिये अपने पाइवेट पार्ट को साफ कर लें और फिर वहां पर इस तेल को लगाएं। इसके साथ ही अंडरवेयर पहनने से बचें। तेल को अच्‍छी तरह से स्‍किन में समा जाने दीजिये। अच्‍छा रिजल्‍ट पाने के लिये नारियल के तेल का प्रयोग रोजाना कीजिये। आप नारियल के तेल से हलके हाथों से योनी पर मसाज भी कर सकती है इससे आपको जरुर लाभ प्राप्त होगा*

 

*8) नींबू में पूरी तरह से एसिडिक होता है जो कि स्‍किन को ब्‍लीच कर देता है। हल्‍दी में एंटीऑक्‍सीडेंट होता है जो कि ब्‍लड फ्लो को बढावा देता है। इन तीनो को आपस में मिलकर लगाने से हमारी त्वचा से हानिकारक तत्व भी नष्ट हो जाते है इस पेस्‍ट को बनाने के लिये 1 टीस्‍पून हल्‍दी 1 टीस्‍पून चावल का पावडर, 1 टीस्‍पून दही और आधा चम्‍मच नींबू को मिला कर मिक्‍स कर लें। अगर आपको इस पेस्‍ट को पतला करना है तो इसमें रोज वॉटर भी मिक्‍स कर सकती हैं। इस पेस्‍ट को काले व खुरदुरे अंग पर लगाइये और 20 मिनट तक लगाए रखिये। बाद में इसे गोलाई में रगड़ कर साफ कर लीजिये।*

 

*सहर्ष सूचनार्थ नोट्स:-*

*उपरोक्त लेख मे दर्शाई गई जानकारी आयुर्विज्ञान मंत्रमहोदधि तथा महात्माओं और विशेषज्ञों द्धारा मार्गदर्शन और परामर्श से संकलित करके प्रस्तुत है। उपयोग के पूर्व अनुभव कुशल महिला विशेषज्ञों की सलाह जरूरी है*

About विश्व भारत

Check Also

चिकित्सालय पंहुच मार्ग पर डांबरीकरण कार्य होने पर नागरिकों मे हर्ष

चिकित्सालय पंहुच मार्ग पर डांबरीकरण कार्य होने पर नागरिकों मे हर्ष टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक …

आंखों में रोशनी बढाने के लिए रामबाण है आंवला

आंखों में रोशनी बढाने के लिए रामबाण है आंवला टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *