आंखों का धुंधलापन मिटाने के लिए इन 7 तरीकों से फायदेमंद हो सकती है फिटकरी? प्रयोग के लिए सावधानियां जरुरी
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
क्या मैं फिटकरी के पानी से आंख धो सकता हूं? जी हां आप घर पर अपनी आंखों के संक्रमण को कैसे साफ कर सकते है? फिटकरी मसूड़ों को कसने और ब्लीडिंग को रोकने में मदद करता है. फिटकरी सांसों की बदबू को बेअसर करने और मुंह में हानिकारक बैक्टीरिया को मारने में भी मदद करता है, जो दांतों की सड़न और मसूड़ों की बीमारी की वजह बनते हैं. फिटकरी दांतों को सफेद करने में भी मददगार है
आंखों की कई समस्याएं खानपान में कमी और खराब जीवनशैली के कारण होती हैं, इन समस्याओं से बचने के लिए आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानें इसके बारे में।
भारत में प्राचीन समय से ही फिटकरी (Alum) का इस्तेमाल कई चीजों में किया जाता रहा है। शेविंग के बाद कटने या खून आने से रोकने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद माना जाता है। फिटकरी में मौजूद औषधीय गुणों के कारण इसका इस्तेमाल कई कामों में किया जाता है। फिटकरी में पोटैशियम, एल्यूमीनियम सल्फेट और सोडियम होता है, जो सभी तरह के रोगों को ठीक करने के लिए उपयोगी माना जाता है। आयुर्वेद में भी इसके औषधीय गुणों के बारे में बता रखा है। कई लोग फिटकरी का इस्तेमाल घरों को साफ करने के लिए करते हैं, लेकिन दांतों, बालों और त्वचा के लिए भी इसका इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है। इसके अलावा क्या आपको पता है कि फिटकरी के इस्तेमाल से आप आंखों से जुड़ी कई समस्याओं में फायदा पा सकते हैं। आंख की रोशनी बढ़ाने से लेकर इंफेक्शन आदि को दूर करने में फिटकरी का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद माना गया है। लेकिन इसके सही ढंग से इस्तेमाल से ही फायदा मिलता है इसके अलावा अगर आप इसका सही ढंग से इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपको कई तरह की समस्याएं भी हो सकती हैं। आइये लखनऊ के प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य डॉ तुलसी शंकर शुक्ल से जानते हैं फिटकरी के फायदे और इसके इस्तेमाल के तरीकों के बारे में।
आअज के समय में बढ़ते प्रदूषण और बदलती जीवनशैली के कारण आंख से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। कंप्यूटर, लैपटॉप का लगातार कई घंटों तक इस्तेमाल, बढ़ता प्रदूषण और असंतुलित खानपान आंख से जुड़ी समस्याओं का प्रमुख कारण है। आंख से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए विटामिन ए युक्त भोजन का सेवन और अच्छी जीवनशैली अपनानी चाहिए। आंखों की कुछ समस्याओं में आप फिटकरी का इस्तेमाल कर फायदा पा सकते हैं आइये जानते हैं इनके बारे में।
रोजमर्रा की कई समस्याओं में बहुत काम आएगी फिटकरी, जानें इसके 6 फायदे और इस्तेमाल का तरीका अवश्य अपनाईए
1. आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल
आंख की कमजोर रोशनी खानपान में गड़बड़ी और लाइफस्टाइल में बदलाव के कारण हो रही है। आंख की रोशनी कमजोर होने से बचाने के लिए रोजाना व्यायाम और संतुलित व पौष्टिक भोजन का सेवन बहुत फायदेमंद होता है। आंखों की रोशनी को बरकरार रखने के लिए विटामिन ए से युक्त भोजन का सेवन बहुत फायदेमंद माना जाता है। आंखों की रोशनी कमजोर होने पर आप फिटकरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप गुलाबी फिटकरी आधा ग्राम लेकर इसें कुछ बूंदे गुलाबजल की मिलें और इसके बाद इसके रस को ड्राप की तरफ दो-दो बूंद आंखों में डालें। ऐसा रोजाना दिन में एक बार ही करें। बार-बार ऐसा करने से आपको नुकसान हो सकता है। इसके लिए सोर्फ़ गुलाबी फिटकरी का ही इस्तेमाल करें।
आंखों की चिपचिपाहट दूर करने के 6 घरेलू उपाय
2. आंखों में जलन की समस्या में फिटकरी का इस्तेमाल से होगी दूर
आंखों में जलन कई कारणों से हो सकती है। जलन की समस्या आंखों में इंफेक्शन, धूल या मिट्टी आदि पड़ने की वजह से या किसी बीमारी के चलते हो सकती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए गुलाबी फिटकरी 1 ग्राम लेकर उसे पानी में दाल दें। इसके बाद इस पानी को छानकर निकाल लें। अब इस पानी में लगबग 40 ग्राम गुलाबजल मिला कर दो-दो बूंद आंखों में डालें। ऐसा कुछ दिनों तक करने से आपको फायदा मिलेगा।
3. दृष्टि दोष होने पर
दृष्टि दोष यानी दूर या नजदीक की चीजों के दिखाई न देने पर आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक चने के दाने के बराबर फिटकरी लेकर उसे हल्की आंच पर सेंक लें। अब इसके बाद इसमें 100 ग्राम गुलाबजल मिलाएं और सोते समय रोजाना इसे दो से तीन बूंद आंखों में डालें। ऐसा कुछ दिनों तक करने से आपको फायदा मिलेगा।
4. फंगल इंफेक्शन होने पर फिटकरी का इस्तेमाल
आंखों में फंगल इंफेक्शन होने पर फिटकरी और गुलाबजल का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद माना जाता है। इस समस्या में आप लगभग 1 ग्राम फिटकरी को लेकर उसे हल्की आंच पर तवे पर सेंक लें। अब इसके बाद इसमें लगभग 60 से 70 ग्राम गुलाबजल मिलाएं और इसे एक बोतल में रख लें। अब इसकी दो बूंद रोजाना हर आंख में डालें।
आप ऊपर बताये गए घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल आंखों की इन समस्याओं में कर सकते हैं। इन नुस्खों का इस्तेमाल बताई गयी मात्रा में ही करना चाहिए। इसके अलावा इनका इस्तेमाल करने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए