गर्मी से यातायात का बुरा हाल ट्रैफिक सिग्नल खुलने का इंतजार? जनता है परेशान
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट अ
अप्रैल की शुरुआत से ही देश के कई राज्यों में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में पारा पहले ही 35 डिग्री के पार या इसके आसपास जा चुका है। पश्चिमी छोर पर गुजरात में भी मौसम वैज्ञानिकों ने भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है। इसको देखते हुए अहमदाबाद में शहर में लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है। अहमदाबाद में ट्रैफिक विभाग की ओर से घोषणा की गई है कि गर्मी के मौसम में शहर के करीब 100 चौराहों पर ट्रैफिक लाइट्स को दोपहर के समय बंद रखा जाएगा। देशगुजरात की एक रिपोर्ट के मुताबिक दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक लोगों को रेड लाइट होने पर रुकने की आवश्यकता नहीं होगी। बताया गया है यह फैसला इसलिए लिया गया है कि तेज धूप में लोगों को सड़क पर रुकने जी आवश्यकता ना हो। हालांकि, अभी यह ऐलान नहीं किया गया है कि कब से इस फैसले को लागू किया जाएगा।
जाटलैंड की हार्डकोर झुंझुनू लोकसभा सीट पर इस बार होगी कांटे की टक्कर देखा जा रही है।
जेसीपी ट्रैफिक एनएन चौधरी ने कहा कि इस दौरान रेड लाइट को ऑफ रखा जाएगा। लेकिन येलो लाइट ब्लिंक करते रहेंगे। इन सभी चौराहों पर 12 बजे से 4 बजे तक ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात को नियंत्रित करेंगे। ट्रैफिक कर्मियों को डीहाइड्रेशन से बचाने के लिए उन्हें ओआरएस का घोल उपलब्ध कराया जाएगा।अहमदाबाद में करीब 305 ट्रैफिक सिग्नल हैं। इनमें से करीब 200 पर हैवी ट्रैफिक होता है।