राघादेवी के दुर्गा माता मंदिर से सीतला माई देवस्थान कपूर्दा तक 9 दिवसीय विशाल चुनरी पदयात्रा
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
छिदवाडा:-जय माता दी।।सादर आमंत्रण।।जय माता दी।।राष्ट्र के विकास हेतु तथा देश की जनता के कल्याण हेतु कोरोनाकाल मे अत्यंत संकटकाल मे संकटमोचक माता दुर्गा की अराधना कर पैदल चलकर मा भगवती को प्रसन्न करने का संकल्प लिया था।
जनता जनार्दन की मनोकामना लेकर लगातार तृतीय वर्ष 108 ग्रामो मे, 108 किमी की यात्रा 108 फीट की चुनरी पदयात्रा करने का कार्य चौरई के लोनीकला ग्राम के किसान परिवार के बेटे माता दुर्गा के परम भक्त संदीप श्री राम रघुवंशी इस वर्ष भी बिछुआ के राघादेवी विशाला भोलेनाथ के प्रसिद्ध प्राचीन गुफा से 1008 यात्रियो के साथ ढोल नगाडो से पैदल चलकर 09 दिनो मे माता षष्ठी के दरबार कपूर्दा पहुंचकर हजारो भक्तो के साथ चैत्र नवरात्र मे चौरई के कपूर्दा मंदिर मे चुनरी भेट करेन्गे।
श्री रघुवंशी ने समस्त भक्तो व धर्म प्रेमी बंधुओ से इस पुण्यदायिनी यात्रा मे तृतीय वर्ष कार्यक्रम मे शामिल होने का आग्रह किया है।यह यात्रा राघादेवी मंदिर बिछुआ से कपूर्दा तक 9दिवसीय विशाल चुनरी पदयात्रा-चैत्र नवरात्रि-2024(चैत्र नवरात्र,हिन्दु नववर्ष,श्रीरामनवमी)(दिनांक 09अप्रेल से 16अप्रेल तक)राघादेवी मंदिर बिछुआ से षष्ठी माता मंदिर कपूर्दा तक(समय प्रतिदिन प्रात:9 बजे से सायं 7 बजे तक)रहेगी।
यात्रा का रूट व कार्यक्रम इस प्रकार है
प्रथम दिवस- राघादेवी मंदिर से खदबेली ग्राम रात्रि-विश्राम 09अप्रेल दिन- मंगलवार (राघादेवी-लोहान्गी-बडौसा-पनिहारी-खदवेली)
द्वितीय दिवस- खदवेली से बिछुआ माता मंदिर रात्रि-विश्राम 10 अप्रेल बुधवार (खदवेली-कुण्डा रैय्यतवाडी-गुलसी-जाखावाडी-गोनी-बिछुआ)
तृतीय दिवस- बिछुआ से गोदडदेव मंदिर नीलकण्ठी रात्रिविश्राम 11अप्रेल दिन गुरुवार(बिछुआ-उल्हावाडी-जमुनिया-खमरा-माताखैरी-सालईछिन्दी-नवेगाव-नीलकण्ठी-गोदडदेव मंदिर)
चतुर्थ दिवस- गोदडदेव मंदिर से चान्द माता मंदिर रात्रि-विश्राम 12अप्रेल शुक्रवार (गोदडदेव-नौलाझिर-बम्हनीतुरा-मुडियाखेडा-चादं)
पंचम दिवस चादं से लोनीकला कनकधाम रात्रि-विश्राम 13अप्रेल शनिवार (चान्द-चदंनगाव-बादगाव-पौनिया-आमगाव-पचगाव-लोनीकला)
षष्ठम दिवस लोनीकला से चौरई रात्रि विश्राम 14अप्रेल रविवार (लोनीकला-पाजंरा-नादंना-परसोली-खुटिया-राजलवाडी-खुटपिपरिया-चौरई)
सप्तम दिवस-चौरई से कुण्डा रात्रि-विश्राम 15अप्रेल सोमवार (चौरई-गुरैय्या-थावरी-कुण्डा)
अष्टम दिवस- कुण्डा से सागर-किरंगीपार-कपूर्दा 16अप्रेल दुर्गाष्टमी पूजन हवन (प्रसादी भण्डारा फलाहार)यात्रा का भव्य समापन कपूर्दा माता मंदिर दोपहर 2 बजे महाआरती होगी।
नवम दिवस-कपूर्दा श्रीराम नवमी जन्मोत्सव पूजन, माता मंदिर कपूर्दा,दोपहर 12बजे श्रीराम आरती होगी