Breaking News

RSS ने ठान लिया तो मोदी सरकार 15 मिनट भी नहीं टिकेगी? विपक्षी नेता का दावा

RSS ने ठान लिया तो मोदी सरकार 15 मिनट भी नहीं टिकेगी? विपक्षी नेता का दावा

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

मुंबई। विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेता ने कहा है कि,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से बहुत उम्मीद हैं। संघ को पर्दे के पीछे नहीं रहना चाहिए और इस देश की जनता को दिशा देनी चाहिए।

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ नेता खुलकर बीजेपी की आलोचना कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सत्तारूढ़ दल के खराब प्रदर्शन से संघ खफा है। इसको लेकर अब विपक्ष भी बीजेपी नीत एनडीए सरकार पर निशाना साध रहा है।

RSS के बाद अब VHP भी BJP सरकार से खफा! इस बात पर दी आंदोलन की चेतावनी, कहा-

हिंदुत्व का उत्तराधिकारी कहा जाए या नहीं? – image

RSS के बाद अब VHP भी BJP सरकार से खफा! इस बात पर दी आंदोलन की चेतावनी, कहा- हिंदुत्व का उत्तराधिकारी कहा जाए या नहीं?

400 पार का नारा पड़ा उल्टा… एकनाथ शिंदे के बयान से सियासी पारा हाई, विपक्ष ने

कसा तंज – image

400 पार का नारा पड़ा उल्टा… एकनाथ शिंदे के बयान से सियासी पारा हाई, विपक्ष ने मोदी सरकार पर तंज कसा है।

RSS की आलोचना के बाद BJP बोली- अजित पवार के साथ आने से फायदा हुआ, हमारे वोट बढ़े – image

RSS की आलोचना के बाद BJP बोली- अजित पवार के साथ आने से फायदा हुआ, हमारे वोट बैंक बढ़ा है।

RSS के बाद अब विश्व हिंदू परिषद भी BJP सरकार से खफा हूई है! आंदोलन की दी

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ठान ले तो मोदी सरकार सत्ता में 15 मिनट भी नहीं टिकेगी। मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए संसद संजय राउत ने कहा, ”मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में बहुत कुछ सुनता हूं। सरसंघचालक मोहन भागवत ने भी कहा कि एक लोक सेवक में अहंकार नहीं होना चाहिए। लेकिन पिछले दस वर्षों में हमने देखा है कि मोदी सरकार में केवल अहंकार ही है, ईर्ष्या,और छल कपट विश्वासघात भी है, बदले की भावना है.. सत्ता का दुरुपयोग भी हमने खूब देखा है। जनता ने इस अहंकार की राजनीति को बंद कर दिया है।”

उन्होंने कहा, “हम भी अहंकार को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। जहां-जहां राम रहे थे, वहां-वहां बीजेपी हार गई है। अयोध्या, चित्रकूट, नासिक और रामेश्वरम में हार का सामना करना पड़ा…भगवान सब कुछ देख रहे हैं… जहां भी भगवान श्री राम रहे, वहां बीजेपी हारी है।”

‘संघ से और क्या उम्मीद है’

उद्धव ठाकरे गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, “बीजेपी का मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ है। और हमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से बहुत उम्मीदें हैं। लोकतंत्र को बचाने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बहुत बड़ा योगदान रहा है…RSS संघ को पर्दे के पीछे नहीं रहना चाहिए बल्कि इस देश की जनता को दिशा देनी चाहिए। अगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ठान लिया तो मोदी सरकार 15 मिनट भी सत्ता में नहीं रह पाएगी।”

बीजेपी से RSS बहुत ही नाराज हुई है!

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों ने मर्यादाओं का पालन नहीं किया। चुनाव प्रचार में जिस प्रकार एक दूसरे को लताड़ना, तकनीकी का दुरुपयोग, झूठ फैलाया गया वह ठीक नहीं था।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी पत्रिका ‘ऑर्गेनाइजर’ ने भी बीजेपी की आलोचना की है। एक लेख में कहा गया कि अजित पवार को समर्थन देने के कारण राज्य में बीजेपी की हार हुई है। बीजेपी-शिंदे सेना के पास बहुमत था, इसलिए अजित पवार की एनसीपी से गठबंधन करने की जरूरत नहीं थी। जोड़तोड़ की राजनीति सही नहीं है।

वहीँ, संघ के बड़े इंद्रेश कुमार ने लोकसभा चुनाव के नतीजे पर बड़ा बयान देते हुए बीजेपी को ‘अहंकारी’ कहा है। कुमार ने कहा, राम सबके साथ न्याय करते हैं… जिन्होंने राम की भक्ति की, लेकिन उनमें धीरे-धीरे अंहकार आ गया. उस पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी बनाया… लेकिन उसे 241 पर रोक दिया है।

विपक्ष इंडिया गठबंधन के धुरंधर नेताओं का मानना है कि देश की ज्यादातर मतदाता जनता-जनार्दन ने मोदी सरकार का अहंकार तोड़कर रख दिया है।

About विश्व भारत

Check Also

तब्बल ५२ वर्षानंतर मंत्री पोहचले स्वतः च्या गावात

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांचा वर्धा शहरात भरगच्च कार्यक्रम होता. एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प कार्यालय व …

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के लिए बेताब हैं अजित पवार 

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के लिए बेताब हैं अजितदादा पवार टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *