महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के लिए बेताब हैं अजितदादा पवार
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
मुंबई। DCM अजीतदादा पवार ने महाराष्ट्र महोत्सव पर इच्छा प्रकट किया है कि मुझे भी लगता है कि मै सीएम बनूं लेकिन बात कहां बन पाती है’? अजित पवार का दर्द छलक रहा है. दरअसल मे उन पर तमाम NCP कार्यकरताओं का दबाव आडे आ रहा है.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का दर्द आज छलक पड़ा। उन्होंने कहा कि मैं भी कई सालों से सोच रहा हूं कि मै सीएम बनूं लेकिन बात नहीं बन पाती है।
अजित पवार, डिप्टी सीएम
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का सीएम न बन पाने का दर्द आज छलक पड़ा है। उन्होंने कहा कि मुझे भी उन्होंने उम्मीद भरी बात भी की। उन्होंने आगे कहा- कभी ना कभी तो वो दिन आएगा। जब मै सीएम जरुर बनूगा?उन्होंने महाराष्ट्र महोत्सव के दौरान ये बात कही
दरअसल, अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्र्वादी कॉन्ग्रेस की ओर से मुंबई के वर्ली स्थित जाम्बोरी मैदान में महाराष्ट्र महोत्सव का आयोजन किया गया है। यह आयोजन एक मई से शुरू हुआ है और यह 4 मई तक चलेगा। इस मोहत्सव के दौरान विविध क्षेत्र में काम करने वाले गणमान्य लोगों को सम्मानित किया जा रहा है।
इस समारोह के दौरान एक मई को गीतकार , पटकथा लेखक जावेद अख्तर को सम्मानित किया गया था। आज 2 मई को भी मराठी कलाकारों , और पत्रकारों के सथ ही खेल जगत से जुड़ी महिलाओं को सम्मानित किया गया। इसी दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अजित पवार का दर्द छलक पड़ा। कभी ना कभी तो वो दिन आएगा
एक वरिष्ठ महिला पत्रकार ने जब यह कहा कि आने वाले समय में महारष्ट्र की मुख्यमंत्री महिला होनी चहिए। इस पर अजित पवार ने कहा-‘हम सभी को ऐसा लगता है कि महिला मुख्यमंत्री होनी चाहिए। लेकिन उसके लिए संयोग भी होना जरूरी है।अब देखिए ना मुझे भी कई वर्षों से लगता है कि मैं मुख्यमंत्री बनूं लेकिन कहां बात बन पाती है। कभी ना कभी तो वो दिन आएगा।’
चार दशक से ज्यादा का राजनीतिक करियर
बता दें कि अजित पवार का राजनीतिक करियर चार दशकों से ज्यादा का रहा है। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका जन्म 22 जुलाई 1959 को अहमदनगर जिले के देवलाली प्रवरा में हुआ। वे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के संस्थापक शरद पवार के भतीजे हैं और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में कई बार कार्यरत रहे। उन्होंने 6 बार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम का पद संभाला है.
1991 में अजित पवार पहली बार बारामती से लोकसभा सांसद चुने गए, लेकिन बाद में अपने चाचा शरद पवार के लिए सीट छोड़ दी। पवार 1995 से 2024 तक वे बारामती विधानसभा क्षेत्र से लगातार सात बार विधायक चुने गए। अजित पवार रिकॉर्ड छह बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री रहे, जिनमें पृथ्वीराज चव्हान, देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे, और एकनाथ शिंदे की सरकारें शामिल हैं