Breaking News

शिंदे गुट और उद्धव गुट के नेता के बीच ‘सीक्रेट’ मीटिंग

महाराष्ट्र में तस्वीर ने मचाई खलबली, शिंदे गुट और उद्धव गुट के नेता के बीच ‘सीक्रेट’ मीटिंग

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

मुंबई। महाराष्ट्र में एक तस्वीर ने खलबली मचा दी है,CM एकनाथ शिंदे गुट और उद्धव गुट के नेता के बीच काफी समय तक ‘सीक्रेट’ मीटिंग चली

जिसमें शिंदे सरकार में मंत्री अब्दुल सत्तार के घर हुई इस सीक्रेट मीटिंग को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की सियासत में आज एक तस्वीर ने खलबली मचा दी. दरअसल, उद्धव ठाकरे गुट के नवनियुक्त सांसद नागेश पाटिल अष्टिकर और शिंदे गुट के विधायक संतोष बांगर ने मंत्री अब्दुल सत्तार के घर पर सीक्रेट मीटिंग की. वहीं इन तीनों नेताओं की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर के अलग-अलग सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

इस फोटो के वायरल होने के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि क्या आगामी विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र के हिंगोली में राजनीतिक समीकरण बदल जाएंगे. दरअसल, नागेश पाटिल अष्टिकर और संतोष बांगर की मुलाकात के बाद हिंगोली की राजनीति में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. शिंदे गुट के नेता अब्दुल सत्तार हिंगोली के संरक्षक मंत्री हैं और यह बैठक मुंबई में उनके आवास पर हुई. सत्र के दौरान इस बैठक को लेकर तरह-तरह के तर्क-वितर्क हो रहे हैं.

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में ठाकरे गुट के नागेश पाटिल अष्टिकर ने शिंदे गुट के उम्मीदवार को हराया था. उस दौरान संतोष बांगर और उनके बीच कई दौर के आरोप-प्रत्यारोप चले थे. लेकिन अब इन दोनों नेताओं की मुलाकात अब्दुल सत्तार के घर पर हुई और ये मुलाकात गुप्त थी. इसलिए इस मुलाकात से हिंगोली जिले में राजनीति के समीकरण बदलने की संभावना है

हिंगोली में ठाकरे गुट की जीत

मराठवाड़ा की हिंगोली लोकसभा सीट शुरू से ही चर्चा में रही. बीजेपी ने यहां तत्कालीन सांसद हेमंत पाटिल की उम्मीदवारी का विरोध किया था और एकनाथ शिंदे को उम्मीदवार बदलना पड़ा था. यहां पर शिव सेना शिंदे गुट ने बाबूराव कोहलीकर को टिकट दिया है. उनके खिलाफ नागेश पाटिल आष्टीकर को महाविकास अघाड़ी से टिकट मिला है.

हिंगोली में महायुति में बढ़ते भ्रम का फायदा महायुति को मिला. साथ ही मराठा आरक्षण का भी इस लोकसभा क्षेत्र के चुनाव पर बड़ा असर पड़ा. नतीजा यह हुआ कि ठाकरे गुट के नागेश पाटिल अष्टिकर ने शिव सेना शिंदे गुट के उम्मीदवार को एक लाख से ज्यादा वोटों से हरा दिया.

 

लोकसभा चुनाव में देखा गया कि हिंगोली की राजनीति में ठाकरे समूह को बढ़त हासिल हुई. इसी पृष्ठभूमि में नवनिर्वाचित सांसद नागेश पाटिल अष्टिकर की शिंदे विधायक संतोष बांगर और मंत्री अब्दुल सत्तार से मुलाकात चर्चा का विषय बन गई है. आने वाले दिनों में यह साफ हो जाएगा कि इस गुप्त बैठक से किस गुट को फायदा होगा और किस गुट को नुकसान होगा

About विश्व भारत

Check Also

कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व CM कमल नाथ का राजनैतिक गढ ध्वस्त!

कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व CM कमल नाथ का राजनैतिक गढ ध्वस्त! टेकचंद्र …

BJP लोकसभा में हुई गलती विधानसभा में नहीं दोहराएगी

BJP लोकसभा में हुई गलती विधानसभा में नहीं दोहराएगी टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट मुंबई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *