छिन्दवाडा जिले के दमुआ से लेकर परासिया तक निकाली गई तिरंगा यात्रा

छिन्दवाडा जिले के दमुआ से लेकर परासिया तक निकाली गई तिरंगा यात्रा

टेकचंद्र सोडियम शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

छिन्दवाडा। स्वतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या छिन्दवाडा जिले में तिरंगा यात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ,परासिया में प्रशासन के साथ स्कूली बच्चों ने स्वागत किया ।

स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर आज विशाल तिरंगा यात्रा दमुआ से लेकर परासिया तक निकाली गई जिसके नेतृत्व जिले के सांसद विवेक बंटी साहू ने किया ।यात्रा का स्वागत जगह जगह किया गया यात्रा परासिया गुरुगोविंद चौक में संपन्न हुई।

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है इसी क्रम में आज जिले के सांसद विवेक बंटी साहू के नेतृत्व में जुन्नरदेव विधानसभा के दमुआ नगर से विशाल मोटरसाइकिल यात्रा निकाली गई जिसका समापन परासिया के गुरुगोविंद चौक में हुआ । यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी “हर घर तिरंगा अभियान” के आह्वान पर विस जुन्नारदेव अंतर्गत दमुआ नगर से तिरंगा यात्रा निकली गई। तिरंगा यात्रा दमुआ नगर से प्रारंभ होकर घोड़ावाड़ी, नीमढ़ाना, डूंगरिया, सग्गम, जुन्नारदेव नगर, सुकरी, नज़रपुर, गुड़ी, अंबाड़ा, बड़कुही, चंदामेटा होकर परासिया नगर पहुंची।लगभग 60 किलोमीटर यात्रा के दौरान तिरंगा यात्रा का हर ग्रामपंचायतो में जोरदार स्वागत किया गया । परासिया नगर में बाजार चौक में प्रशासन और स्कूली छात्र छात्राओं ने रैली का स्वागत किया इस अवसर पर सांसद विवेक बंटी साहू भी रैली के साथ नारे लगाते हुए गुरुगोविंद चौक पहुंचे जहां रैली का समापन हुआ । इस मौके पर सांसद विवेक बंटी साहू ने अपने संबोधन में शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए हर घर तिरंगा फहराने के लिए लोगों से निवेदन किया ।

सांसद एवं जिलाध्यक्ष ने हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत वार्ड नंबर 42 में महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई की

इस अभियान के माध्यम से हम अपने देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद कर रहे हैं, जिन्होंने अपने जीवन को समर्पित किया ताकि हम आजादी की इस खुशी को महसूस कर सकें: बंटी विवेक साहू

छिंदवाड़ा। 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 14 अगस्त दिन बुधवार को सुबह 9:30 बजे छिंदवाड़ा नगर निगम के वार्ड 42 स्थित महापुरुष डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर, महाराणा प्रताप, दीनदयाल उपाध्याय एवं महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा महापुरुषों की प्रतिमाओं को साफ किया गया। साथ ही क्षेत्र में महापुरुषों की अन्य प्रतिमाओ की साफ सफाई की गई। इस अवसर पर सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान हमारे देश की आजादी के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में चलाया जा रहा है और इसका उद्देश्य है कि हर घर में तिरंगा फहराया जाए। उन्होंने कहा हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से, हमारा लक्ष्य है कि हमारे देश के हर नागरिक के दिल में देशभक्ति की भावना जागृत हो। हमारा तिरंगा हमारे देश की एकता, अखंडता, और स्वतंत्रता का प्रतीक है, और इसे हर घर में फहराने से हम अपने देश के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान को प्रकट कर सकते हैं। सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा इस अभियान के माध्यम से हम अपने देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद कर रहे हैं, जिन्होंने अपने जीवन को समर्पित किया ताकि हम आजादी की इस खुशी को महसूस कर सकें। हम उनके बलिदानों को कभी नहीं भूल सकते और हर घर तिरंगा अभियान एवं उनकी प्रतिमाओं की साफ सफाई के माध्यम से हम उनके प्रति अपनी कृतज्ञता को प्रकट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि आप अपने घरों में तिरंगा जरूर फहराएं और अपने परिवार के साथ मिलकर इस अभियान में भाग लें। आइए हम मिलकर अपने देश को एक बेहतर भविष्य की ओर ले जाने के लिए काम करें।इस अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहू के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, जगेंद्र अल्डक, मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला, संदीप सिंह चौहान, पंकज पाटनी, अनिल बज सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नगर विधार्थी प्रमुख कुणाल शर्मा एवं सहप्रमुख सक्षम सरसवार ने बताया कि पीएम एक्सीलेंस पीजी कॉलेज में छात्रो के बीच में जा कर अखण्ड भारत दिवस मनाया और बताया गया कि अखण्ड भारत (अनुवाद: अविभाजित भारत), जिसे अखण्ड हिंदुस्तान के नाम से भी जाना जाता है, एकीकृत वृहत्तर भारत की अवधारणा के लिए एक शब्द है। अखंड भारत की सीमाएं दुनिया के कई बड़े भू-भाग तक फैली हुई थीं। लेकिन 1857 से 1947 के बीच अखंड भारत से कई देश टूटकर अलग हो गए। उनमें सबसे पहला नाम पाकिस्तान का आता है जो 14 अगस्त 1947 में भारत से टूटकर अलग हो गया था। दूसरा नाम बांग्लादेश का है जो भारत के विभाजन के समय 1947 में अलग होकर पूर्वी पाकिस्तान बना था। 1947 से पहले के भारत के मानचित्र में पाकिस्तान और बांग्लादेश को ब्रिटिश भारत के हिस्से के रूप में दिखाया गया है, जो पूर्व-एकीकृत भारत का सीमांकन करता है। अतः अखण्ड भारत का उद्देश्य भारत से अलग हुए इन देशों को पुनः एक करना जिसमे 9 राष्ट्र यानी भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, अफगानिस्तान, नेपाल, म्यांमार, श्रीलंका और मालदीव शामिल हो सकते हैं। जिसमे विहिप नगर अध्यक्ष हिमाचल ठाकुर , अनिमेष देशवाड़े , आर्यन बघेल एवं अन्य छात्र छात्रा उपस्थित हुए ।

About विश्व भारत

Check Also

राज्यातील अनेक मतदान केंद्रावर ईव्हीएम मध्ये तांत्रिक बिघाड

महिनाभर प्रचाराने गाजलेल्या विधानसभा निवडणुकीचे मतदान आज, बुधवारी होत असून, त्यात ४,१३६ उमेदवारांचे भवितव्य ठरणार …

अनिल देशमुख यांच्यावर कोणी केला हल्ला? मोठा दावा

विधानसभेचा प्रचार थंडावल्यानंतर काल नागपूरमध्ये राज्याच्ये माजी गृहमंत्री आणि राष्ट्रवादी काँग्रेस (शरद पवार) पक्षाचे नेते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *